अभिनेत्री और मॉडल गौरी चटर्जी (नंदिता) की नई वेब सीरिज दिसंबर महीने में होगी रिलीज़
अभिनेत्री और मॉडल गौरी चटर्जी (नंदिता) की नई वेब सीरिज दिसंबर महीने तक रिलीज़ हो जाएगी। अपने प्रोजेक्ट को लेकर गौरी बेहद उत्साहित है। इसके साथ ही उनके कुछ म्यूजिक वीडियो भी जल्द रिलीज़ होने वाले हैं। गौरी चटर्जी बचपन से ही फिल्मों की दीवानी रही। स्कूल के समय से ही डांस और एक्टिंग के प्रति इनकी रुचि रही। गौरी मायानगरी में आने से पहले बांग्ला फिल्मों, वेब सीरिज, शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी है।
इनकी बांग्ला फिल्म ‘पूरब पश्चिम दक्षिण उत्तर आसबेई’ है। अरिजीत सिंह द्वारा निर्देशित इनकी बांग्ला फिल्म ‘सा’ फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली है। वेब सीरीज ‘चरित्रहीन’ में गौरी ने बेहद उम्दा अभिनय किया है। हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘इश्क’ और ‘दिल मेरा दिल’ में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी वह जल्द दिखाई देने वाली हैं। डिज्नी हॉटस्टार पर इनकी वेबसीरिज रिलीज हो चुकी है।
इसके अलावा ज्वैलरी, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और कई कमर्शियल विज्ञापन फिल्मों में गौरी ने अभिनय किया हैं।
अपने अभिनय कला को और निखारने के लिए गौरी चटर्जी वर्कशॉप कर रही हैं, कलाप्रेमी रंगमंच से जुड़ी हैं और डांस के नए फॉर्म भी सीख रही है।
गौरी चटर्जी वेस्ट बंगाल के नदिया जिले की रहने वाली हैं। अभिनय कला के प्रति इनके अपार प्रेम को देखकर इनके परिवार ने इनका साथ दिया और अपनी ग्रेजुएशन करते हुए गौरी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में आ गयी। लेकिन इंडस्ट्री में आने के शुरुआत से पहले इन्होंने मॉडलिंग किया। वह अभिनय के क्षेत्र में जयपुर में भारत सरकार अवार्ड 2024 से सम्मानित हुई।
गौरी हर भूमिकाएं बेहद बखुबी से निभा लेती हैं लेकिन इन्हें ग्रे शेड,एक्शन थ्रिलर और निगेटिव भूमिकाएं करना अच्छा लगता है। वह कहती है ऐसे किरदार में अभिनय के रंग ज्यादा निखरते हैं। गौरी चटर्जी यशराज फिल्म, धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने की इच्छुक है। संजय लीला भंसाली का निर्देशन इन्हें बेहद पसंद है और वह उनकी फिल्मों में अभिनय करना चाहती है। दक्षिण भारतीय फिल्मों में महेश बाबू, सूर्या जैसे फिल्म कलाकारों की फिल्मों में साथ में काम करना चाहती है। गौरी को ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, परवीन बॉबी, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिक़ी, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी का अभिनय अच्छा लगता है। ‘दिल तो पागल है’ इनकी पसंदीदा फिल्म है और इस फिल्म में माधुरी के किरदार से यह बेहद प्रभावित हैं।
डांस, ट्रेवलिंग, बुक रीडिंग, योगा, जिम और म्यूजिक सुनना इन्हें अच्छा लगता है। गौरी कहती है हमें किस्मत पर विश्वास करना चाहिए लेकिन इसके साथ आपकी लगन और कड़ी मेहनत ज्यादा जरूरी है। आत्मनिर्भर बनने के साथ लोगों को परखने की क्षमता होनी चाहिए। यदि आपको लगे यह सही नहीं तो उस चीज से दूरी भली है। हमेशा सकारात्मक सोच रखें और अपने काम के साथ परिवार का सम्मान भी करें। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए खुद पर विश्वास रखें।