57 साल के हुऐ अरशद वारसी ने अपने दर्शकों को दिल की बात बताई 

Updated: 19/04/2025 at 6:40 PM
Arshad Warsi, who turned 57, shared his heartfelt feelings with his fans

Mumbai : बॉलीवुड फिल्म में कॉमेडी अभिनय के लिए मशहूर अरशद वारसी आज 57 साल के हो गए है। 19अप्रैल 1968 को मुम्बई में जन्म अरशद वारसी ने बचपन से ही फिल्म में काम करना चाहते थे ।शुरुआत में अरशद वारसी ने महेश भट्ट के साथ सहायता के तौर पर काम किया था।

सन 1993 में फिल्म में रूप की रानी चारों का राजा ने अरशद वारसी ने नृत्य के तौर पर काम किया था। अरशद वारसी बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरूआत 1996 में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन के बिना एबीसीएल के निर्मित फिल्म तेरे मेरे सपने से की थी। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद अरशद वारसी ने , होगी प्यार की जीत, बेताबी, जानी दुश्मन एक अनोखी प्रेम कहानी, जैसे कई सारे फिल्मों में काम किए। लेकिन इन सब में से कोई भी फिल्म खिड़की पर सफल नहीं हुई।

साल 2003 में अरशद वारसी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के करियर के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण साबित हुई। निर्मित विधु विनोद चोपड़ा के फिल्म में अरशद वारसी ने सर्किट का रोल निभाया था। इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त के साथ मिलकर लाजवाब कॉमेडी के कारण दर्शको का दिल जीत लिया था। मुन्ना भाई एमबीबीएस के सफलता के बाद अरशद वारसी को अच्छी फिल्मों में प्रस्ताव मिल रहा था। इसके बाद अरशद वारसी ने हलचल, मैंने प्यार क्यों किया जैसे सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय जौहर दिखाया। साल 2005 में अरशद वारसी ने शहर फिल्म अपने दर्शको का दिल वापस जीत लिया था। उसी साल प्रदर्शित फिल्म सलाम नमस्ते में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए दीया गया।

यह भी पढ़े –सोहेल खान 9 साल बाद बनायेगे फिल्म, गैंगस्टर अंदाज में कौन- कौन करेंगे कॉमेडी

सन 2006 में अरशद वारसी की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई अरशद वारसी के करियर के एक बार फिर से सुपरहिट साबित हुआ। यह फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए सिक्वल थी। इस फिल्म के दौरान एक बार फिर से अरशद वारसी अपने रोल में सर्किट’ के जरिए दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस फिल्म में उन्हें कॉमेडी के लिए पुरस्कार भी दिया गया।

साल 2006 में अरशद वारसी का कामयाब फिल्म गोलमाल प्रदर्शित हुआ। रोहित शेट्टी निर्देशन में बनी फिल्म में अरशद वारसी के निभाए गए रोल कॉमिक के दौरान दर्शको को भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद अरशद वारसी ने गोलमाल’ के सीक्वल ‘गोलमाल रिटर्न’ और ‘गोलमाल 3’ में भी अरशद वारसी ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर पेट फूला दिया।

साल 2010 में अरशद वारसी की फिल्म इश्किया करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में अरशद वारसी ने नसीरूदीन शाह के साथ मिलकर दर्शको का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए अरशद वारसी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता को पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

साल 2013 में अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी करियर के लिए यह फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद अरशद वारसी ने गोलमाल अगेन , बच्चन पांडे, टोटल धमाल, डेढ़ इश्किया, जैसे फिल्मों में काम किया। अरशद वारसी की आने वाली फिल्म द जंगल, वेलकम 2, धमाल 4 और जॉली एलएलबी 3 प्रमुख है।
First Published on: 19/04/2025 at 6:40 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India