बिग बॉस सीज़न16 कैप्टन बनते ही M C stan की ये हरकत क्या उनको ले जायेगी फिनाले तक?
आखिर क्यू भड़के stan पर शालीन और टीना ?
- Advertisement -
Bigg Boss 16 – इस सीज़न बिग बॉस मे इस हफ्ते एक बार फिर तीन कैप्टन घर संभालेंगे, जिसमे की टास्क के दौरान stan की टीना और शालीन से दमदार झड़प हो गई.
इस बार BB हाउस मे देखा गया एक बेहद ही अनोखा नज़ारा,जो की बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ. पिछ्ले हफ्ते बिग बॉस ने एक साथ तीन खिलाडियों को कैप्टन बनाया,जो की वही फैसला इस हफ्ते भी नजर आया. बिग बॉस ने घर वालो को एक नया कैप्टनसी टास्क (Captaincy Task) देकर चुना घर के तीन नये कैप्टन Saundarya sharma , Shrejita dey और MC stan , हालांकि इनके हाथों में सत्ता आते ही घर मे एक नया महासंग्राम छिड़ गया |
- Advertisement -
सोशल मीडिया पर एक प्रोमो विडियों तेजी से वायरल हो रहा है,जो शो के अगले एलिमिनेशन राउंड का है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टन एमसी स्टैन अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता को एलिमिनेट कर देते हैं| जिसके बाद टीना और शालीन उन पर टूट पड़ते हैं। टीना कमेंट करते हुए कहती हैं कि ‘ज्वेलरी के पीछे मुखौटे पहने हुए है लोग।’ इसके जवाब में स्टैन कहते हैं- ‘ज्वेलरी पर मत जा तेरा घर चला जाएगा इसके पीछे।
यह भी पढ़ें – Mrs. World 2022 : 21 साल बाद आया भारत के नाम मिसेज वर्ल्ड का ताज।
दोनों के बीच हो रही है इस बहस के बीच शालीन भनोट भी कूद पड़ते हैं और स्टैन को धमकाते हुए कहते हैं, ‘ऐ होशियारी मत कर, खड़े-खड़े गाड़ दूंगा तुझको यहां।’ इसके बाद तो स्टैन के लिए खुद को रोक पाना नामुमकिन हो जाता है और थप्पड़ मारने की बात करते हुए वह टीना और शालीन की तरफ गुस्से से बढ़ने लगते हैं। तीनों के बीच बात गाली गलौज से मां-बाप की बेइज्जती करने तक पहुंच जाती है। मामले को पड़ते देख बाकी घरवालों बीच-बचाव करने दौड़ पड़ते हैं। अब तीनों के बीच बात किस हद तक बढ़ गई ये तो पूरा एपिसोड देखने के साथ ही सामने आएगा।