Bigg Boss 17: Ayesha Khan's big allegation on Munawwar Farooqui... had cheated on his ex-wife too
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने पर्सनल रीजन बताते हुए आयशा खान को नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद बिग बॉस 17 के घर में बीते दिन जमकर हल्ला दंगा हुआ। धीरे- धीरे बात इतनी बढ़ गई कि आयशा ने ग्रैंड फिनाले होने के चंद दिनों पहले मुनव्वर फारुकी का बड़ा राज खोल दिया। उनकी एक्स वाइफ को लेकर हैरान करने वाली बात बताई।
आयशा खान पहले से मुनव्वर फारुकी से नाराज थीं। ऐसे में जब दोनों का आमना- सामना हुआ, तो आयशा अपना आपा खो बैठीं। आयशा ने घरवालों को बताया कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था, वो भी नाजिला सिताशी के साथ मिलकर। आयशा ने ये भी दावा किया कि ये बात उन्हें नाजिला ने खुद बताई है, जो वह उनके घर आई थीं।
आयशा ने मुनव्वर को लेकर कहा, ‘रिश्ता भेज कर आया था बाहर एक लड़की को…और अब यहां पे पर्सनल कारण इस्तेमाल कर रहे हो…मैं इसे पूरा एक्सपोज करके जाऊंगी जब जाऊंगी तो.’
इसी बीच में मुनव्वर भी आते हैं और आयशा से पूछते हैं कि कौन से पर्सनल कारण इस्तेमाल कर रहा हूं. फिर आयशा से गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं अब आप बोलेंगे भी नहीं क्योंकि आपको पता है कि और चीजें बाहर आ जाएंगी।
आपको बता दे कि कई बार मुनव्वर से बहस के दौरान आयशा उनको ex-pose करने की धमकी देती रहती है.
कांग्रेस ने ठुकराया ‘राम मंदिर’ का आमंत्रण.. सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे नहीं जाएंगे अयोध्या
Bigg Boss 17: Bigg Boss के घर में फैमिली विक चालू है जिसमे सभी कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर्स बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। इसी बीच कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की बहन ने फैमिली वीक में एंट्री ली, बहन को देख भावुक नजर आए मुनव्वर।
घर में एंटर करते ही मुनव्वर को गले लगाती हैं और इमोशनल हो जाती हैं. वो कहती हैं- बहुत रोया है मेरा भाई. दोनों का इमोशनल बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां ने भी एंट्री ली थी. उनकी मां की एंट्री काफी खबरों में बनी रही.