Bigg Boss OTT 2 : आकांक्षा पुरी-जैड हदीद ने की हदें पार ,दोनों के बीच हुआ धमाकेदार लिप-लॉक

Updated: 30/06/2023 at 6:18 PM
Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2 : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो Bigg Boss OTT 2 शुरू होने के साथ ही सुर्खियों में बना है. शो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और शो शुरू होते ही फैंस के लिए मनोरंजन का ओवरडोज बन गया है. Bigg Boss OTT 2 में पहली बार पहला किसिंग सीन भी सामने आ गया है. सलमान खान ने कहा था कि वो शो में मान और मर्यादा का भी खयाल रखेंगे और लिमिट पार नहीं करने देंगे. हालंकि पहले ऐसे शो में कभी नही हुआ हैं. लेकिन शो के दो हफ्ते के अंदर ही प्रतियोगीयों ने सारी हदें पार करना शुरू कर दिया हैं.

हाल ही में जियो सिनेमा ने Bigg Boss OTT 2 के घर में से एक वीडियो शेयर किए गए है. जिसमें शो के प्रतियोगी जैड हदीद और आकांक्षा पुरी एक-दूसरे को फ्रेंच किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये किसिंग सीन 30 सेकेंड से अधिक समय तक चल रहा था और इसमें दोनों रोमांस कि सारे हदें पार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लोगों का रिएक्शन आना शुरू हो गया हैं और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस इस वीडियो के लिए शो को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा की- शो में ये सब क्या चल रहा है. एक दूसरे शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा की- OTT पर किसिंग सीन अलाउड करना चाहिए वर्ना उसके OTT होने का क्या फायदा हैं. और एक शख्स ने लिखा- इस हफ्ते खुद को बचाने के लिए आकांक्षा पुरी किसी भी हद तक जा सकती हैं. जब की एक शख्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा की- सलमान खान को इस पर एक्शन जरूर लेना ही चाहिए.

Bigg Boss OTT 2 सलमान खान कैसे रिएक्ट करेंगे?

बिग बॉस OTT 2 की बात करें तो शो की शुरुआत में ही सलमान खान ने कहा था कि वे इस बात का पूरा खयाल रखेंगे कि शो में ओवर द टॉप कुछ भी ना हो सके. लेकिन अब इस किसिंग सीन के बाद से सभी फैंस कि नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि सलमान खान इस किसिंग सीन पर कैसे रिएक्ट करते हैं. बता दें की ये किसिंग सीन एक टास्क का हिस्सा था. इसलिए दोनों ने एक-दूसरे को फ्रेंच किस किया था. क्या सलमान खान, जैड हदीद और आकांक्षा पुरी को करेंगे घर से बेघर या फिर कोई एक जाएगा घर बाहर अब ये तो वीकेंड का वार में ही पता चलेगा कि सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

Gadar 2 : ‘Ab movie kaun dekhega’ अमीषा पटेल ने दिया बड़ा स्पॉइलर, यूजर्स हुए गुस्से से लाल
First Published on: 30/06/2023 at 6:18 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India