Bigg Boss 16 Fight: यह तो हम सभी जानते हैं की बिग बॉस एक ऐसा शो है जो अपने झगड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरता है. ऐसे में बिग बॉस सीजन 16 में लड़ाई झगड़ों का लेवल एक कदम आगे बढ़ चुका है. जल्द ही शो अपने अंतिम पड़ाव पर जाएगा, हालिया एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद यह पता चला है कि बिग बॉस ने टिकट फिनाले की घोषणा की है. जिसके लिए कंटेस्टेंट के बीच जंग छिड़ना शुरू हो गई है. बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में शालीन भनोट टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी के बीच भयंकर जंग होने वाली है.

आखिर क्या हुआ जब निमृत के पक्ष में बोले शालीन भनोट?

Bigg Boss season 16: BB house में बिग बॉस द्वारा दिए गए एक नए टास्क के कारण कैप्टन बनी निमृत कौर अहलूवालिया की सत्ता छीनने के लिए कंटेस्टेंट्स में जंग छिड़ी हुई है. दरसल आपको बता दें की बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले जितने के टास्क की घोषणा कर दी है,जो की कैप्टंसी टास्क से ही जुड़ा हुआ है क्योंकि निमृत कौर अहलूवालिया इस वक्त घर की कैप्टन है इसलिए टीना शालीन और प्रियंका उन पर टूट पड़े हैं. प्रोमो वीडियो देखने बाद अनुमान लगाया जा रहा है, की टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर शालीन टीना और प्रियंका प्लानिंग कर रहे होते हैं.

प्लानिंग के दौरान शालीन कहते है की वो निमृत को कैप्टन बने रहने देने के फैसले से सहमत है. जिसे सुनकर प्रियंका तिलमिला जाती हैं और कहती हैं,” तुम उसके कैप्टंसी के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे और अब तुम उसे कैप्टन बने रहने देना चाहते हो”.

Mrs. World 2022 : 21 साल बाद आया भारत के नाम मिसेज वर्ल्ड का ताज

क्यूं हुई टीन और शालीन की झड़प?

दरसल जब प्रियंका की बातों पर सहमती जताते हुए टीना ने शालीन को अपशब्द कह दिया,जिसके बाद शालीन ने जवाब देते हुए कह दिया की,” तुम कितनी बड़ी झूठी हो टीना”.
देखते ही देखते दोनों की बहस में कब एक बड़े झगड़े का मोड़ ले लिया पता ही नहीं चला. इतना ही नही झगडे में शालीन ने MC Stan को भी घसीट लिया और इशारा करते हुए कहा,’ टू इतनी बेकार हो की एक लड़के के पास जाने के बाद तम्हें कोई दुसरा लड़का चाहिए’.

टीना ने एसा क्या कहा ?

शालीन द्वारा कहे गए अपशब्द को सुनते ही टीना गुस्से से तिलमिला गई और उन्होने जवाब देते हुए कहा,”जुबान संभाल कर बात कर, एक झापड़ दूंगी तुझे,खुद की बीवी की मर्यादा नही रखता घटिया आदमी, तू मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठायेगा”.इस झगडे के बाद टीना कहती नजर आएंगी की मुझे घर जाना है एसे में अब ये एपिसोड देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *