Bigg Boss Season 16 : आखिरी वक्त में छोड़ा बिग बॉस ने निम्रत का साथ. बिग बॉस ने फिनाले के पांच दिन पहले ही निम्रत को शो से बाहर निकल दिया लोगों को यह लगता था कि बिग बास उन्हें फिनाले तक जरूर लें जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस ने शो के अंत में रची साज़िश ने लाया नया ट्विस्ट. टेलिविजन कि ‘छोटी सरदारनी’ को इस हार से बड़ा झटका लगा है, ट्राफी के इतने करीब आकर उन्हें BB House को छोडना पड़ा . हालाँकि वो अपनी exhibition से निराश है, ऑडियंस के मन में काफी सवाल भी उठ रहे हैं, क्या कमजोर खिलाड़ी थी निम्रत।
निम्रत का योगदान इस शो में काफी कम रहा है और वो इस फिनाले में अपनी मंडली की वजह से आगे पहुंची फिर भी सभी को लगा कि वो इस सीजन ५ में रहेंगी वह कमजोर खिलाड़ी थी फिर भी शो ने उन्हें सबसे ज्यादा फेवर दिया।निम्रत के बर्ताव से कई लोग हैरान हैं लोगों के मन में काफी सवाल उठ रहे है कि आखिर बिग बास ने अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को शो के अंत में फेवर क्यु नहीं दिया । निम्रत को शो में आगे बढ़ाने के लिए बिग बॉस उन्हें बिना कुछ किए घर का कैप्टन बना दिया और अब सीधा टिकट-टु फिनाले दे दिया और बिग बॉस इस बिहेवियर से काफी ट्रोल हो रहे हैं और मीडिया इस पर मजाक उड़ा रही हैं।
- Advertisement -
यह बी देखों – Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan : इस मूवी को लेकर सलमान खान ने फैंस को दी जानकारी
बिग बॉस की मंडली को फेवर करने और उनके प्रति बायस्ड होने के आरोप लगाया था, अगर शालिन और अर्चना में से कोई एविक्ट होता तो बिग बॉस पर फिर से मंडली के लिए बायस्ड होने पर आरोप लगाए जाते,और इसलिए लोगो का विश्वास जीतने के लिए फेवर खेला और बिग बॉस ने अंत में सबसे कमजोर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।