Bollywood News

हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज शेयर किया है उन्होंने फोटोज में बताया है की रोमांटिक वेकेशन की झलक फैंस किया है l फोटोज में कैटरीना और विक्की के साथ समंदर के बीच बैठे फोटोज नजर आए l फोटोज में विकी ने कैटरीना की गोद में सिर रखा हुवा था l

रोमांटिक वेकेशन कर रहे एन्जॉय

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे की फोटो शेयर करने और साथ समय बिताने की कमी कभी नई छोड़ते है l अब दोनो छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए हैं l ऐसे में कैटरीना कैफ ने बेहद क्यूट और सुपर फोटोज को शेयर किया हैlकुछ दिन पहले ही कैटरीना और विक्की को हाथों में हाथ डाले छुट्टी पर जाते देखा गया थाlअब इस दोनो की वेकेशन की फोटो सामने आ गए हैं l

कैटरीना ने शेयर की फोटोज

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके दोनो ने अपनी वेकेशन की जलक पेस किया है l फोटोज में कैटरीना और विक्की समंदर किनारे बैठे थे वोह शेयर किया है फोटो l विक्की कैटरीना के गोद में सिर रखा हुवा था lइसके अलावा एक फोटो में कटरीना कैफ बैठकर नजरों का मजा लेती नजर आ रही हैl एक और फोटो में उन्होंने नेचर और सनसेट की झलक दी है, जो कि बेहद सुंदर हैl

फैंस के कमेंट्स की बाढ़ कटरीना के पोस्ट पर आ चुकी है l एक फैन ने लिखा, ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई साथ में इतना परफेक्ट दिखने कीl’ एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत गॉर्जियसl’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘साथ में क्यूट लग रहे हो कपल’ बहुत से यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट में शेयर कर अपना प्यार दिखाया हैl

इन फिल्मों में आएंगे नजर

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म सरदार उधम में देखा गया थाl अभी उनके पास अश्वथामा और गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्में हैंl वही कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड के साथ साथ बिजनेस इंडस्ट्री में भी कमाल किया हैl कैटरीना को अपने कया ब्यूटी के लिए बिजनेस आइकन ऑफ की अवॉर्ड मिला था l वह जल्द ही फिल्म टाइगर 3 और फोन भूत में नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *