Updated: 06/08/2022 at 12:45 PM
![#boycottlaalsinghchaddha : आखिर क्यों हो रहा है लाल सिंह चड्डा पर बवाल 1 lal-singh-chadda](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/2022/08/lal-singh-chadda-1.jpg)
PRIYA JHA – THE FACE OF INDIA
#boycott laal singh chaddha. ????
#boycottlaalsinghchaddha : आखिर क्यों हो रहा है लाल सिंह चड्डा पर बवाल
आखिर कोन है लाल सिंह चड्ढा ?
आज हम आपको एक ऐसे महान व्यक्ति के बारे मैं बता ने जा रहे है जिनके पे लाल सिंह चड्ढा यह मूवी भी बन चुकी है । लाल सिंह चड्ढा इस में फिल्म चड्ढा साहब का किरदार आमीर खान निभा रहे है । लाल सिंह चड्ढा के लेखक अतुल कुलकर्णी ने कहा है कि उन्होंने आमिर खान को दिमाग में रखकर ही इस फिल्म की पटकथा लिखी थी।लाल सिंह चड्ढा एक बहुत महान व्यक्ति थे । जिन्हे राष्ट्रपति से परमवीर चक्र से भी सम्मानित हो चुके है। वे मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे। जिस के कारण उन्हें उनके स्कूल मैं बहुत चिढ़ाया जाता था । परंतु उन्हें उनकी माता जी प्रोसाहन देती थी ।लाल सिंह चड्ढा यह फिल्म क्यो बनी?…और कैसे बन सकी?
अमीर खान से जब पूछा गया की ये फिल्म क्यो बनी और कैसे बन सकती ! तो अमीर खान ने बताया कि -14 साल पहले की बात है. ‘जाने तू या जाने ना’ मूवी के प्रीमियर के बाद मैं और अतुल कुलकर्णी घर पर आए. ।अतुल ने मेरी फेवरेट फिल्म पूछी तो मैंने कहा फॉरेस्ट गंप उनमें से एक है ।तो वह कुछ दिनो बाद अतुल का फोन आया और बताया कि मैंने फॉरेस्ट गंप के हिंदी अडैपटेशन का स्क्रीनप्ले लिख दिया है.।तब मैं हैरान था. मैंने सोचा इतनी आइकॉनिक मूवी कौन बनाएगा? 6 ऑस्कर जीतने वाली मूवी जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया, ऐसी मूवी का रीमेक बनाना बहुत हिम्मत की बात होती है। मैंने २ साल तक स्क्रिप्ट पढ़ी ही नहीं ।पर जब पढ़ी तो मुझे वह स्टोरी बहुत ही पसंद आई तो ।आमिर इस फिल्म की रिलीज को लेकर नर्वस भी हैं. उन्होंने कहा- अगर ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई तो उनका दिल टूट जाएगा…..!![#boycottlaalsinghchaddha](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/2022/08/LAL-SINGH-CHADDA-1000x600-1-1.jpg)
Bollywood के फैमस कलाकार अमीर खान की नई फिल्म ११ अगस्त को सिनेमा घरों मैं रिलीज़ हो रही है ।
आखिर क्यों लाल सिंह चड्ढा बनी है । बवाल सिंह चड्ढा ? इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चढ़ा का ट्रेंड देखा जा रहा। सोशल मीडिया पे यह फिल्म नही देख ने की अपील की जा रही है ।दरसल अमीर के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार अमीर खान को हिंदू और देश विरोधी बताया जा रहा है । Aamir Khan खान वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं लेकिन 2015 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया । जिसके बाद कई मौकों पर आमिर खान को यह सफाई देते हुए कहना पड़ा था कि हमारे बयान का मतलब गलत निकाला गया है। हालांकि इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर आमिर खान को देश विरोधी लिखकर ट्रोल किया गया। यह बात शांत ही हुए थी । की , तभी आमिर ने एक सोशल मीडिया पर तुर्की के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ फोटो शेयर कर दिया, जिसके बाद से भारत में काफी अमीर खान की बाते होना शुरू हो गई थी ।अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि तुर्की के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ फोटो शेयर करने के कारण उनकी आलोचना क्यों हुई? आपको बता दें कि तुर्की एक इस्लामिक देश है। तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ बयान देते आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार कश्मीर के मुद्दे को लेकर बयानबाजी की है। साथ ही साथ पाकिस्तान का समर्थन करते आया है। जाहिर सी बात है कि जो देश भारत के खिलाफ बयान दे रहा है उस देश के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ आप मिल रहे हैं, ऐसे में भारत के लोगों को बिल्कुल रास नहीं आयेगा।First Published on: 06/08/2022 at 12:45 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments