Chhava box office Collection day 44 छावा ने मचाया धमाल

Updated: 30/03/2025 at 5:20 PM
Chhava Box Office Collection Day 44


Chhava box office Collection day 44 विक्की कौशल , रश्मिका मंदना और अक्षय खन्ना एतिहासिक ड्रामा छावा 14 फरवरी को शिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया था। लेकिन इस फिल्म की दहाड़ कम होने का नाम ही नही के रहा है। इस फिल्म के सातवे शनिवार को बॉक्स ऑफिस में धमाल कर दिया है। इस फिल्म के कारण एक बार फिर इसकी कमाई तेजी से देखी गई। आइए जानते है इस फिल्म के 44वे दिन शनिवार को कितना कलेक्शन किया है?

यह भी पढ़े :ओडिशा रेल हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

छावा फिल्म ने 44वे दिन कितनी की कमाई हुई

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म छ्वा बॉलीवुड 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है । विक्की कौशल का यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर निर्भर है । जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के साथ युद्ध में लड़े थे। इस फिल्म को लोगों ने बहुत सारा प्यार दिया । और इस फिल्म को रिलीज होने के डेढ़ महीने बाद तक यह फिल्म लोगों को सिनेमाघर में अपने और आकर्षित करने में कामयाब हो गई। खास बात ये है कि इस फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा महाराष्ट्र मार सर्किट में हुई है। और यह फिल्म अभी भी जारी है। इन सबके बीच में छावा सातवें विकेड पर एक बार तेजी से दिखाते हुए। फिर से कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कमाई की बात करे तो ।

छावा ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी

दूसरे हफ्ते में फिल्म में 180.25 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी।

छावा फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी।

छावा ने चौथे हफ्ते में इस फिल्म का कलेशन 55.59 करोड़ रूपये है।

पांचवे हफ्ते छावा फिल्म का कारोबार 33.35 करोड़ रहा।

छावा फिल्म ने छठवे 16.3 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

छावा फिल्म 43वे दिन 1.15 करोड़ रूपये का कलेशन किया था।

अब छावा फिल्म की 44वे दिन 7वे शनिवार की शुरुआती कमाई आंकड़े में आ गई है।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार छावा के दूसरे दिन 2 करोड़ रूपये कमाए थे।

इसी के साथ छावा की 44वे दिन की कुल कमाई अब 592.30 करोड़ रूपये हो गई है।
First Published on: 30/03/2025 at 5:20 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India