Categories: मनोरंजन

Eid style :- दीपिका पादुकोण ने पहना काला वेलवेट सूट तो रणवीर सिंह दिखे मल्टी कलर्स की शर्ट में

दीपिका पादुकोण  और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे कूल कपल माने जाते हैं l दोनों की रील और रियल लाइफ केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है lदीपिका और रणवीर जब भी पब्लिक में नजर आते हैं अपनी जबरदस्त ट्यूनिंग से लोगों को खुश कर देते हैंl अभी हाल ही में कपल बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ईद पार्टी में दिखाई दिए lइस दौरान दोनों की ड्रेसिंग सेंस देखकर लोग हैरान रह गएl असल में दीपिका और रणवीर ने  बिल्कुल अलग आउटफिट चुना था, जो लोगों को बहुत अट्रैक्ट कर रहा थाl तो चलिए फोटो में देखते हैं उनके इस डिफरेंट लुक कोl

सलमान की ईद पार्टी में दीपिका ने वेल्वेट सलवार कुर्ता पहना हुआ था, जिसकी स्लीव क्वार्टर थीl इसके गले पर एम्ब्रॉयडरी की गई थीl इसके साथ उन्होंने डैंगलर ईयररिंग कैरी किया हुआ थाl वहीं, आंखों को डार्क आई मेकअप से संवारा था और हेयरस्टाइल में लोअर बन बनाया गया था l

यह भी देखें – What is Filmizilla.com? | Filmizilla.com क्या है?

जबकि रणवीर सिंह ने मल्टीकलर शॉर्ट स्लीव शर्ट पहना था और इसके साथ नीले रंग का ट्राउजर पहना दिखाई दिया  और एसेसरीज की बात करें तो रणवीर ने पिंक कलर की स्नीकर, टिंटेड सनग्लास, गले में नेकलेस और शूज से मैच करती गुलाबी रंग की हैट को कैरी किया हुआ था, जो उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थीl और दिखने भी काफी अच्छा लग रहा है l

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ईद की पार्टी में दोनो एक सुपर कपल लग रहे थे l दोनो की ड्रेसिंग स्टाइल सबसे अलग थी l

TFOI Web Team