मुंबई, शिव गंगा प्रोडक्शन की प्रस्तुति निर्माता निर्देशक अजय सलेमपुरी की हिंदी फिल्म ब्लैक ब्लड की शूटिंग मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार की जा रही है फिल्म के दूसरे निर्माता लखन भारद्वाज ने बताया कि यह फिल्म हारर म्यूजिकल व कामेडी से भरपूर होगी जिसके मुख्य कलाकार हैं। मानव भारद्वाज, प्रिया सचान, रेहान खान, दामिनी वर्मा, अर्चना सिंह, लखन भारद्वाज,नीलू यादव नूर,अंसारी व कामेडी किंग सुनील पाल छः गीतों से सजी इस फिल्म के संगीतकार हैं.

Black Blood movie

अमन श्लोक जिनके संगीत निर्देशन में भजन सम्राट अनूप जलोटा के अलावा आलोक सिंह, ममता उपाध्याय,याश्री भारद्वाज व अल्का झा ने अपनी मधुर आवाज दी है। निर्देशक अजय सलेमपुरी ने बताया कि पहली बार फिल्म ब्लैक ब्लड में भूत और चुड़ैल एक साथ दिखाई देंगे जिसे कैमरामैन कोरील राजेश ने बड़ी ही बारिकी ढंग से फिल्माया है।डांस मास्टर जयंतीमाला, फाइट मास्टर मोहम्मद अली,संकलन श्याम किशोर, प्रचारक शिव कुमार राजपूत के साथ साथ अन्य टेक्निशियन का भी इस फिल्म को बनाने में बड़ा योगदान रहा है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग के साथ पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी जोरों से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *