Categories: मनोरंजन

Movie Trailer -फ़िल्म ढाई चाल का हुआ पहला ट्रेलर रिलीज़: पकिस्तान नें रची भारत के खिलाफ साजिश

अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA

पाकिस्तानी फ़िल्म ढाई चाल का जब हुआ पहला ट्रेलर रिलीज़ तब पकिस्तान के इस फ़िल्म में मचअवेटेड फ़िल्म के तौर पर देखा जा रहा है कि फ़िल्म के ट्रेलर में कैसे पकिस्तान कलाकार खुलेआम भारत को दोष देते हुए नज़र आ रहे हैं।

• पाकिस्तानी फ़िल्म ढाई चाल का जब हुआ पहला ट्रेलर रिलीज़?

भारत के सामने भले ही पकिस्तान कुछ बोलने की हिम्मत नहीं रखता है। लेकिन पकिस्तान की एक अपमकिंग फिल्म ढाई चाल के जरिए पाकिस्तान ने भारत साथ अपनी नफरत को जंग जाहिर करते हुए दिखाया है।आतंकवाद की रक्षा करने वाले पाकिस्तान ने अब अपने फिल्म ढाई चाल के जरिए भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाना शुरू किया है। भारत के प्रति पकिस्तान की नफरत फ़िल्म ढाई चाल साफ दर्शा रही हैं।

• फिल्म ढाई चाल पकिस्तान कलाकारों की छोटी सोच को दर्शाती है

पाकिस्तान के कलाकारों नें जिस तरह अपनी फ़िल्म ढाई चाल के ट्रेलर में भारत के खिलाफ अपनी नफरत का जहर
उगला है। उसे देखकर तो हम लोगों को गुस्सा न आकर बल्कि उन लोग की सोच पर दया आनि चाहिए। पकिस्तान कहते हैं कि ना कि गद्दार हमेशा गद्दार ही रहता है। बल्कि उन लोगों नें अपनी फ़िल्म में भारत का ही सहारा लेकर भारत को ही नीचे दिखाने की पाकिस्तान की यह कोशिश बेहद शर्मनाक है। ऐसा करके उन्होंने दिखा दिया अपनी ही छोटी सोच और भारतीयों के लिए जो उनकी नफरत है अब दुनिया के सामने उन लोगों ने खुद पेश कर दी है।

अगर अब बात करें फिल्म ढाई चाल के ट्रेलर की तो पाकिस्तान में यह फिल्म को मचअवेटेड फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है। ढाई चाल के मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज दिया है। ट्रेलर में पाकिस्तानी कलाकारों नें खुलेआम भारत की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं।

मुंबई के भयानक हमले 2001 के पार्लियामेंट अटैक, सपनों की नगरी मुंबई में 26/11 का दिल दहलाने वाला हमला, और उरी, पठानकोट, पुलवामा  जैसे आतंकवादी हमले को जिसमें कई भारतीयों मासूम और देश की रक्षा करने वाले जवानों ने अपनी जान गंवा दी। पाकिस्तान ने उन हमलों का जिम्मेदार भारत को बताकर खुद को ही दुनिया के नजरों में शर्मिन्दा करने वाला काम किया है। क्योंकि यहीं एक ऐसा देश है। जो आतंकवादियों को जगह देने के साथ उन्हें प्यार से पालता भी है। तैमूर शेराजी के निर्देशन में बनी फिल्म ढाई चाल में भारतीय नौसेना के रिटायर्ड ऑफिसर कुलभूषण जाधव की कहानी पर बेस्ड बताई जा रही है।कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना ने पाक के बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। पकिस्तान ने हमेशा दावा किया है क‍ि कुलभूषण भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ( रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के कर्मचारी हैं। जो कि जासूसी करते हुए पकड़ा था। इस पर भारत सरकार का कहना है कि कुलभूषण को पाकिस्तान ने बलूचिस्‍तान से नहीं, बल्कि पाकिस्तान-ईरान सीमा से किडनैप किया था।

• फ़िल्म ढाई चाल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर जर्नलिस्ट के रोल प्ले करते हुए दिखेंगी

ढाई चाल फिल्म में पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस आयशा उमर एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले करती हुई। नजर आएंगी। आयशा उमर ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि – ढाई चाल का पहला ट्रेलर कुलभूषण जाधव पर बेस्ड. आयशा उमर एक्ट्रेस ने ट्रेलर के कैप्शन में आगे लिखा है – यह बॉलीवुड नहीं, जहां तुम इंडियंस हर जंग जीत जाओ।
हम भारतीय सिर्फ एक ही बात एक्ट्रेस आयशा उमर को कहना चाहते हैं कि जरा आप सपनों की दुनिया से बाहर निकलकर देखिए हम इंडियन सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी हर जंग अपनी सच्चाई, अपनें जज्बे और जोश से जीतते हैं।

• आयशा उमर के साथ – साथ फिल्म में दिखेंगे ये भी एक्टर्स

आयशा उमर और शमून अब्बासी के अलावा फिल्म में हुमायूं अशरफ, अदनान शाह टीपू, तकी अहमद, सलीम मेराज, अरीज चौधरी, फ़राज़ मारी, जमाल गिलानी, पाकीजा खान और आन्या हसन अहम रोल में हैं। यह फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज हो सकती हैं।

TFOI Web Team