मनोरंजन

सिनेमा जगत में सनसनी मचाने को तैयार गीत साह

अभिनेत्री गीत साह पिछले कई वर्षों से अभिनय जगत में काम कर रही है। दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी बतौर मुख्य अभिनेत्री गीत साह ने काम किया है। उनकी पहली फिल्म वायरस डॉट कॉम थी। उसके बाद श्री रंगपुरम, एडवांटेज जैसे कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। गुजराती, पंजाबी, हिंदी, भोजपुरी, तमिल और तेलुगु भाषी फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की है। साथ ही दर्जनों से अधिक म्यूजिक वीडियो में वह दिखाई दे चुकी हैं और आइटम सांग भी उन्होंने किया है। जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो उनकी रिलीज़ होने वाली है और आगामी फिल्म प्रोजेक्ट्स और म्यूजिक एलबम है जिसका काम शुरू होने वाला है।

Geeta Sah ready to create a sensation in the cinema world

गीत साह को खेलना, घूमना, खाना बनाना पसंद है। वह दर्पण रंगमंच से भी जुड़ी हुई थी। 

गीत ने कॉमर्स विषय में स्नातक की उपाधि हासिल की है और कॉस्मेटोलॉजिस्ट में डिप्लोमा किया है। उन्होंने तमिल विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। गीत साह को दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनके कार्य को देखते हुए कई अवार्ड मिल चुके हैं। साथ ही फिल्म अफेयर अवार्ड 2023 और एफ एफ कल्चर्स अवार्ड 2024 से वह सम्मानित हो चुकी हैं।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का अभिनय और उनका एक्सप्रेशन गीत को बहुत पसंद है। लेकिन वह अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया जैसे बिंदास, बोल्ड और सशक्त किरदार निभाना चाहती है। थ्री इडियट्स और जब वी मेट इनकी पसंदीदा फिल्म है। गीत साह ने अपने फिल्मों में सीधी साधी महिला वाले किरदार अधिक निभाये हैं उनकी इच्छा है कि वह चैलेंजिंग भूमिका निभाए, वैसे इनोसेंट गर्ल्स का किरदार उनके व्यक्तित्व को ज्यादा शूट करता है।
Geeta Sah

गीत को बचपन से ही अभिनय का जुनून रहा है, वह मुम्बई में ही पाली बढ़ी। चूंकि वह किसी फिल्मी बैकग्राउण्ड से नहीं आती इसलिए उन्हें प्रारंभ में कई ऑडिशन दिए। गीत साह ने अपने ऑडिशन से जुड़ी एक दिलचस्प घटना का जिक्र किया और बताया कि जब वह फिल्मों में काम करने को बेताब थी तो उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया लेकिन एक दिन उनके साथ एक दुर्घटना घटी और उनके एक पैर में आठ फ्रैक्चर आये थे और डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी।
Geeta Sah

सभी ने उसे काम से ब्रेक लेने को कहा मगर गीत में अभिनय का इतना जुनून था कि वह व्हीलचेयर में ही ऑडिशन देने चली गई। काम के प्रति उसके इस लगन को देखकर सभी उनसे प्रभावित हुए और उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया। इस बीच उनके पैर के ठीक होने का इंतज़ार किया गया और शूटिंग आरंभ हुई मगर यहाँ भी किसी कारण से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। लेकिन इस फिल्म के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में गीत साह का पदार्पण हो चुका था और वहाँ उनको काम मिलना शुरू हो गया और यहीं से गीत का फिल्मी कैरियर आगे बढ़ा। और कई सालों से फिल्म वह इंडस्ट्री का हिस्सा है और आगे भी वह काम कर रही है। 

गीत साह कहती है हर लड़की को आज के समय में आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है।
TFOI Web Team