'Jai Shri Ram' echoes on social media, new song 'Ram Dhun' from 'Main Atal Hoon' released
लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का दूसरा गाना ‘ राम धुन’ आज 4 जनवरी को रिलीज हुआ। पंकज त्रिपाठी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पे गाने को शेयर करते हुए लिखा, जब धुनकी लगी राम नाम की, भूल गए सब काम। यह गाना मशहूर गायक कैलाश खेर ने गाया है, गाने को कंपोज और लिखा भी उन्होंने हैं। गाने को म्यूजिक फ्रैंको भल्ला द्वार प्रोड्यूस किया गया है।
यह सिनेमा 19 जनवरी 2024 को सभी सिनेमाघरों मे रिलीज होगी,यह पिक्चर भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पे आधारित हैं। जिसमे उनके जीवन के उतार चढ़ाव, उनकी राजनीतिक सफर के बारे में दिखाया जायेगा।इसमें मुख्य भूमिका मैं पंकज त्रिपाठी जो माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
अधीर रंजन चौधरी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला..आज ED अफसर घायल हुए, कल खून भी हो सकता हैं।