Janhvi Kapoor Ulajh : {जान्हवी कपूर} पहले शेड्यूल उलझ: जान्हवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘उलझ’ (Ulajh) की शूटिंग लंदन में कर रही थी. हालाकि अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर लिया है. जिसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पिछले 20 दिनों से अभिनेत्री इस फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रही थी. बता दें कि, यह फिल्म भारतीय विदेश सेवा (IFS) के बारे में है. कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा अलग-अलग विदेशी जगहों पर शूट किए जाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत लंदन में हुआ था. वही अब लंदन के बाद कई और अलग-अलग जगहों पर शूटिंगl होने वाली है. बता दें कि सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘उलझ’ Ulajh में जान्हवी कपूर एक युवा (आईएफएस) अधिकारी के रोल में नजर आएंगी.
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor Ulajh फिल्म में ये अभिनेताएं आएंगे नजर
फिल्म Ulajh का निर्माण जंगली फिल्म द्वारा किया जा रहा है. जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता, सचिन खेडेकर और जितेंद्र जोशी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा था कि जब मेरे पास ‘उलझ’ की स्क्रिप्ट आई थी. तो मुझे यह तुरंत पसंद आ गई क्योंकि बतौर एक्टर मुझे हमेशा से ही ऐसी स्क्रिप्ट कि तलाश रही है. जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से निकालने में मददगार हों सके.
जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘उलझ’ के अलावा वह फिल्म ‘बवाल’ में भी देखी जाएंगी. इस मूवी में उनके साथ ही वरुण धवन नजर आने वाले हैं. हालाकि इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी है, जिसमें वह राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |