वैभवी पाठारे – The Face Of India
जानिए कैसी रही बॉक्स ऑफिस पर “झुंड” इस फिल्म की कमाई, बिग बी ने फिर एक बार जीत लिया दर्शकों का दिल ।
4 मार्च को अमिताभ बच्चन की फिल्म “झुंड” रिलीज हुई। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, दर्शकों को यह फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी और इन ही उम्मीदों पर खरा उतर के “झुंड” ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई। दर्शकों को वास्तविकता को दर्शाने वाली फिल्में बहुत पसंद आती है, और शायद इसी वजह से पहले ही दिन यह फिल्म ने डेढ़ दो करोड़ का बिजनेस कर लिया। फिल्म के लीड एक्टर है अमिताभ बच्चन, और इनका रोल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार अभिनय से दिल जीत लिया।
उसी के साथ अगर हम बात करे दूसरे दिन की तो वीकेंड पर मूवी के कमाई में रफ्तार पकड़ी। दूसरे दिन मूवी ने करीब करीब 5 करोड़ की कमाई की। टोटल कमाई 6 से 7 करोड़ तक हुई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स कोच विजय बोराडे का किरदार निभाया है। फिल्म विजय बरसे की जिंदगानी से प्रेरित है, जो ‘स्लम सॉकर’ एनजीओ के संस्थापक हैं। विजय बरसे ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चो के बिच फुटबॉल का गेम लोकप्रिय बनाया और उसे खेलने का साहस देकर उन्होंने इन बच्चो की जिंदगी भी सवारी।
Discussion about this post