Kadak Singh Review: Pankaj Tripathi की ये फिल्म लास्ट तक सांसें थामकर रखेगी

Updated: 08/12/2023 at 1:11 PM
Kadak Singh Review
Kadak Singh Review: पंकज त्रिपाठी ही शायद ही इस फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे सरल स्वभाव के व्यक्ति होंगे जिन्होंने कड़क सिंह का किरदार को अच्छी तरह से निभाया । G5 पर लिए फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें पंकज त्रिपाठी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।

Kadak Singh Review की कहानी-
फाइनेंशियल क्राइम डिपार्टमेंट में अफसर एके श्रीवास्तव यानी एक्टर पंकज त्रिपाठी की एक हादसे में याददाश्त खो जाती है जिसके बाद कई अलग-अलग तरह के कहानी उन्हें सुनाई जाती है कि वह कौन है और क्या है? एके श्रीवास्तव यानी पंकज त्रिपाठी एक बड़े कैसे की जांच भी कर रहे रहते हैं. ऐसे में यह भी बात सामने आती है कि उनमे से कौन सी कहानी सही है और कौन सी नहीं वह कौन है उनकी असली बेटी कौन है उनका असली बेटा कौन है यह एक थ्रिलर फिल्म है आगे की कहानी जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

Korean महिलाएं टाइट स्‍किन के लिए पीती हैं ये चाय

फिल्म कैसी है
कड़क सिंह आपको शुरू से लेकर लास्ट तक अपनी सीट पर बैठने के लिए मजबूर कर देगी क्योंकि यह फिल्म एक सस्पेंस के तरह से बनाई गई है हर थोड़ी देर बाद कुछ ऐसा होता है जैसे कोई घटना होती है जो आपको एक सस्पेंस क्रिएट करती है और यह फिल्म देखते देखते आपको लास्ट में पूरा सस्पेंड खुलता हुआ नजर आएगा।

डायरेक्शन
पिंक जैसी फिल्म अनिरुद्ध राय चौधरी ने बनाई है यहां तक की अनिरुद्ध चौधरी ने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट किया है वह सस्पेंड बनाने में कामयाब रहने में सफल रहे हर किरदार से उन्होंने अच्छा काम करवाया है।
First Published on: 08/12/2023 at 1:11 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India