जया गुरव
सोनी एंटारीनमेंट सिंगिंग इंडियन आइडल के 12 सीजन में शो पर इस हफ्ते सन 90 के दौर की करिश्मा कपूर मेहमान बनकर आने वाली है। उनके आने के खुशी में जश्न मनाया जायेगा। करिश्मा कपूर स्पेशल एपिसोड में आइडल के टॉप 6 कंटेस्टेंट दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं. यह म्यूज़िक रियलिटी शो एक ऐसे मंच के रूप में जाना जाता है, जो उभरते गायकों के सपनों और अरमानों को सच कर देता है और आने वाले वीकेंड के एपिसोड में कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश को भी यह मौका मिलेगा। दानिश ने करिश्मा कपूर स्पेशल एपिसोड में उनके मशहूर गानों, ‘यारा ओ यारा, मिलना हमारा’ और ‘फूलों सा चेहरा तेरा’ पर एक शानदार परफॉर्मेंस दिया.

इसके बाद उन्होंने करिश्मा से एक खास गुजारिश की. उन्होंने करिश्मा से मंच पर आकर उनकी फिल्म राजा हिंदुस्तानी के कुछ यादगार पलों को साकार करने को कहा. करिश्मा ने भी उनकी फरमाइश मान ली और फिर दोनों ने मिलकर इस फिल्म के मशहूर गाने ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ के पलों को साकार किया और सेट पर एक जादुई माहौल बना दिया
दानिश की परफॉर्मेंस को लेकर करिश्मा कपूर ने कहा, आप बहुत टैलेंटेड सिंगर हैं दानिश. आपकी सिंगिंग इतनी पावरफुल है कि यह मुझे उन दिनों में वापस ले गई.

मेरा सपना पूरा होने और बढ़िया तारीफें हासिल करने के बाद मोहम्मद दानिश ने कहा, “मुझे लगा जैसे मैं किसी सपने को जी रहा था ; करिश्मा मैम के साथ मंच साझा करते हुए मुझे खुद में बहुत उत्साह महसूस हुआ. वो गजब की एक्टर और डांसर हैं, फिर भी हम सभी के प्रति बहुत विनम्र और उदार हैं.मुझे यह अवसर देने के लिए मैं इंडियन आइडल का आभारी हूं. इस दौरान होस्ट आदित्य नारायण ड्रामा, मस्ती, म्यूज़िक और मनोरंजन से भरपूर एक शाम लेकर आएंगे और उनके साथ जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी ग्लैमर क्वीन करिश्मा कपूर की कंपनी एंजॉय करते नजर आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *