वैभवी पाठारे – The Face Of India
कौन प्रवीण तांबे का हुआ ट्रेलर रिलीज, श्रेयस तलपड़े का दिखा नया अंदाज।
कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटरों के जीवन पर आधारित फिल्मे तो आ गई है लेकिन इनमें अब एक नया नाम जुड़ने वाला है, वो है प्रवीण तांबे। प्रवीण तांबे इनकी बायोपिक “कौन प्रवीण तांबे?!” यह रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में प्रवीण तांबे का किरदार बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने निभाया है।श्रेयस तलपड़े जो भी किरदार निभाते है वह उसमे पूरी तरिके से ढल जाते है और इस बार वह बायोपिक में नजर आएंगे।
इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म में प्रवीण कैसे क्रिकेटर बने, उनकी लव लाइफ और फैमिली लाइफ के बारे में भी दिखाया जायेगा। इस फिल्म का ट्रेलर 51 सेकंड्स का है। ट्रेलर के शुरुवात में दिखाई देते है राहुल द्रविड़, जो प्रवीण तांबे की संघर्ष की कहानी सुनाते है। इसी के साथ फिर नजर आते है श्रेयस तलपड़े जो प्रवीण तांबे का किरदार निभा रहे है। वह ट्रेलर में बॉलिंग करते हुए नजर आते हैं।
Discussion about this post