Updated: 23/08/2022 at 12:36 PM

KAJAL GUPTA – THE FACE OF INDIA
सूत्रों के अनुसार, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की इस फिल्म में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से ही लगभग62 करोड़ का बिजनेस कर चुके हैं । वहीं कर्नाटक से5.20 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। केरल से 1.20 करोड़ , तमिलनाडु से 2.5 करोड़ और अन्य राज्यों से 10 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर लिया हैं । इसके बाद फिल्म को ट्रेड एक्सपर्ट सुपरहिट कहा जाने लगा है।लाइगर फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी:-
लाइगर फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज करेंगे ।फिल्म के गाने, ट्रेलर और टीजर को फैंस ने बहुत पसंद किया है। जिसकी वजह से फैन फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साहित है ।बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार बनीं बॉलीवुड फिल्म :
फिल्म लाइगर को लेकर लोगों में थोड़ी नाराजगी दिखी है ।जिसके बाद इंटरनेट पर बॉयकॉट लाइगर भी ट्रेंड में रहा । जिस पर विजय देवरकोंडा ने कहा है कि अपनी फिल्म को लेकर 100% श्योर है ।अर्जुन रेड्डी, गीता गोविंदम की बंपर सक्सेस के बाद विजय देवरकोंडा को लेकर हिंदी दर्शकों के बीच भी क्रेज हैं ।
Liger: इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले कमाए करोड़ों, नाम जानकर चौंक जायेंगे।
टॉलीवुड की यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही करोडो़ कमा चुकी है। इस फिल्म ने टॉलीवुड में धमाल मजा दिया है। इस फिल्म ने अपने नाम से अच्छी कमाई कर ली हैं । आइए जानते हैं फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस के आंकड़े । टॉलीवुड के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को लेकर दर्शकों में उमंग है । विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की यह फिल्म 25 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी । रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने प्री-रिलीज बिजनेस के आंकड़े पेश किए हैं । जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म सभी फिल्मों से हिट रहेगी । मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर आने के पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी है । सुनने में आया है कि यह फिल्म रिलीज होने से दो दिन पहले ही 88 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जो कि एक बड़ा आंकड़ा है। यह रिपोर्ट ,फिल्म की टीम को उत्साह से भर देने वाली है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,जिसमें से बड़ा आंकड़ा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफिस से मिलेगा ।
First Published on: 23/08/2022 at 12:36 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments