राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक रहना होगा पुलिस कस्टडी में , ऐसे की जाएगी पूछताछ !
जया गुरव , मुंबई :
अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें मोबाइल ऐप पर स्ट्रीम करने के मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें 27 जुलाई तक जेल में रहना होगा।
कोर्ट ने राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। आज यानी 23 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। क्राइम ब्रांच उन्हें दोपहर एक बजे बायकुला जेल से कोर्ट ले गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा सकती है। पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं हालांकि वह आरोपों से इनकार कर रहे हैं।यही नहीं वह पुलिस पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने राज कुंद्रा और रयान थोर्पे को कोर्ट में पेश किया और इस मामले में सात दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी।
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि संदेह है पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए भी किया गया था। यही वजह है कि राज कुंद्रा के यस बैंक के खाते और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के खाते के बीच लेन-देन की जांच जरूरी है।