खतरों के खिलाड़ी शो में राहुल वैद्य ने मांगी मोटी रक्कम जानिए सेलेब्स के एक एपिसोड की फीस

Updated: 24/06/2021 at 11:32 AM
खतरों-के-खिलाड़ी-शो-में-राहुल-वैद्य
जया गुरव नई दिल्ली : खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरपूर रोहित शेट्टी का रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’11 बहुत जल्द कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। वहीं फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस सीजन में आस्था गिल, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी, विशाल आदित्य सिंह, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन, अर्जुन बिजलानी, महक चहल, निक्की तंबोली, सना सय्यद और वरुण सूद मौजूद जैसे मशहूर चेहरे नजर आने वाले हैं। हाल में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूटिंग खत्म सभी सेलेब्स भारत वापस लौट रहे हैं। सेलेब्स की फीस : खास बात बता दें कि स्टंट बेस्ड इस शो के लिए इन सितारों ने मोटी रकम ली है। सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 14 के रनरअप रह चुके राहुल वैध शो के हाईएस्ट पेड़ कंटेस्टेंस से ज्यादा फीस ली है। उन्होंने एक एपिसोड के लिए 15 लाख रुपये फीस ली है। वहीं राहुल के बाद दूसरे नंबर पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम आता है। दिव्यांका ने प्रति एपिसोड के10 लाख रुपये लेती है. तीसरे स्टेज पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 7 लाख रुपये चार्ज किए हैं। इसके बाद टीवी की सबसे पुरानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी का नाम आता है। श्वेता हर एपिसोड के 4 लाख रुपये ले रही हैं। शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अनुष्का सेन खतरों के खिलाड़ी 11 में एक एपिसोड के 5 लाख रुपये फीस ले रही हैं। वहीं बिग बॉस 14 की सबसे चुलहुली कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने एक एपिसोड के 4.43 लाख रुपए चार्ज किए हैं। बता दें कि टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम अभिनव शुक्ला प्रति एपिसोड 4.25 लाख रुपए ले रहे हैं। टीवी के चर्चित एक्टर वरुण सुद एक एपिसोड के 3.83 लाख रुपये फीस ले रहे है। तो वही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एक्टर विशाल आदित्यसिंह प्रति एपिसोड 3.34 लाख रुपये ले रहे है.वहीं शो के होस्ट बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 49 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
First Published on: 24/06/2021 at 11:32 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India