Sapna Chaudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज

Updated: 04/02/2023 at 1:45 PM
Sapna-Chaudhary
Sapna Chaudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी Sapna Chaudhary के फैंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर आई. बताया जा रहा है कि सपना चौधरी Sapna Chaudhary के साथ उनकी मां और भाई के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज किया गया है दहेज में गाड़ी मांगने की बात सामने आई . सपना चौधरी उनकी मां और उनके भाई पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया. हालांकि इस मामले की अभी तक पूरी जांच नहीं हुई है. बस इतना ही पता चला है कि सपना चौधरी Sapna Chaudhary और उनके परिवार के खिलाफ फरीदाबाद के पल्लव महिला थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

 क्या है पूरा मामला, जाने विस्तार से

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी Sapna Chaudhary और उनकी मां और उनके भाई करण के खिलाफ पल्लव के महिला थाने में दहेज मारपीट के साथ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया है इस मामले में सपना चौधरी Sapna Chaudhary  की भाभी ने आरोप लगाया है कि दहेज में कटरा कार की मांग की गई थी लेकिन अब जब कैट आकार नहीं दी गई तो पीड़िता को उत्पीड़न व मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से विवादों में आ चुकी है. इस बार सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ मां नीलम के दहेज मांगने व मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा हैं. सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में यह शिकायत दर्ज की साल 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी जिसमें शादी कर उनके परिवार में 42 तोले सोना व दहेज का बाकी सामान भी दिया गया था इसके साथ उनसे शादी का आयोजन व होटल के रहने की व्यवस्था का आयोजन करने को कहा. इन सभी चीजों का खर्च कर 42 लाख था साथ ही 3 लाख मिलने में खर्च हुए थे. सपना चौधरी की भाभी का कहना है कि शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जब सपना चौधरी की भाभी को बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों ने बेटी के सूचक में कटरा गाड़ी की मांग की . शिकायत के अनुसार सूचक में पीड़िता के पिता ने तीन लाख नगद और सोना चांदी और कपड़े दिए कटरा गाड़ी नहीं मिलने पर सपना चौधरी की भाभी को प्रताड़ित करने लगे. 26 मई 2020 को सपना चौधरी के भाई कल ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. और बताया कि करीब 6 महीने पहले ही वह अपने पिता के घर पलवल आ गई. इस मामले को लेकर महिला थाना पुलिस के द्वारा पीड़िता के पति मां और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

इससे पहले भी सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका

14 अक्टूबर 2018 को अक्टूबर में लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम हुआ था इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम को देखने के लिए ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों कैटेगरी के के टिकट ₹300 दिए थे लेकिन सपना चौधरी उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया फिर मामला कोर्ट में पहुंचा क्योंकि हजारों की संख्या में लोगों ने टिकट को पैसे देकर खरीदा था यहां तक कि यह भी हुआ कि लोगों की को टिकट का पैसा भी वापस नहीं किया गया था.Deepak’s Wife : धोखाधड़ी मामले में दीपक चाहर की पत्नी को आया गुस्साGlobal Leader Approval Ratings : दुनियाके लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट प्रथम स्थान, 22 नेताओं को चटाई धुल
First Published on: 04/02/2023 at 1:45 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India