सोहेल खान 9 साल बाद बनायेगे फिल्म, गैंगस्टर अंदाज में कौन- कौन करेंगे कॉमेडी

Updated: 16/04/2025 at 6:33 PM
Sohail Khan will make a film after 9 years
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान 9 साल बाद डायरेक्शन की दुनियां में फिर से कमबैक करने वाले है। हेलो ब्रदर, औजार, प्यार किया तो डरना क्या, जय हो, मैंने दिल तुझको दिया और फ्रीकी अली जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाले सोहेल खान और संजय दत्त की नई फिल्म होगी। सोहेल खान के इस फिल्म में एक्टर, राइटर, प्रोडयूसर, डायरेक्टर फूल टू कॉमेडी होगी। इस फिल्म में संजय दत्त के लिए उनके बहनोई आयुष शर्मा भी होगें। सोहेल खान 2016 में फ्रीकी अली के बाद डायरेक्टर के कुर्सी से दूर है। लंबे समय तक चर्चा हो रही थीं की सलमान खान के साथ ‘शेर खान’ बनने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पिंकविला की नई रिपोर्ट के अनुसार सोहेल खान ने इस नई कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। यह फिल्म अभी भी प्री प्रोडक्शन में फेज है।

संजय दत्त के लाजर्र दैन लाइफ वाले रोल होंगे

सोहेल खान पिछले कुछ समय से दो हीरो वाली कॉमेडी फिल्म की तैयारी कर रहे है। इसमें संजय दत्त के साथ मिलकर काम करेंगे। सोहेल खान और संजू के बीच इस फिल्म को लेकर कई सारे मीटिंग हो चुकी है। दोनों ही इसे लेकर बहुत खुश हैं। इसमें संजय दत्त को लार्जर दैन लाइफ का रोल दिखाया जाएगा।

आयुष शर्मा पैरलल लीड रोल में होंगे

इस फिल्म में सोहेल खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी कास्ट किया है। जो इससे पहले फिल्म में जैसे की रुसलान, अंतिम, लवयात्री में नजर आ चुके है। इस फिल्म में आयुष शर्मा और संजय दत्त दोनो ही पैरलल लीड में रोल निभाएगे 

यह भी पढ़े –अमिताभ बच्चनऔर सलमान खान को कार में देखकर चिल्ला पड़े फैन, किसने सुनाया था वाकया..

इसी साल शुरू होगी फिल्म की सूटिंग

सोहेल खान ने इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नही किया है। 2025 में दूसरी फिल्म छमाही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी। इस फिल्म की कहानी पंजाब में सेट की गई है। इसमें दशकों को गैंगस्टर की झलक नजर आएगी।

सोहेल खान और संजय दत्त 23 साल के बाद करेगे काम

सोहेल खान और संजय दत्त 23 साल के बाद साथ में काम करेंगे। इससे पहले सोहेल खान ने डायरेक्शन में बनी फिल्म, मैंने दिल तुझको दिया, में दोनो ने साथ में काम किया था। यह फिल्म 2002 मै रिलीज हुईं थी। रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि सोहेल खान इस फिल्म के डायरेक्टर करने के साथ प्रोड्यूसर भी करेंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में अन्य कई सारे स्टूडियो और बड़े खिलाड़ी को भी शामिल किए जाने की तैयारी हो रही है।
First Published on: 16/04/2025 at 6:33 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India