वैभवी पाठारे – The face of India
एक्ट्रेस यामी गौतम अपने हर लुक में ही बेहद खूबसूरत नजर आती है। फिलहाल में यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म दासवी के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में यामी ने पहना था फ्लोरल प्रिंट का मिडी ड्रेस । ऐसा लगता है यामी गौतम ने यह ड्रेस मौसम के तापमान को देखते हुए पहना है। इस लुक में एक्ट्रेस ने कूल स्प्रिंग वाइब्स को अपनाया है। यामी के इस लेटेस्ट लुक से आप समर फैशन टिप्स भी ले सकते हैं।
यामी के आउटफिट की बात करें तो ये ड्रेस विंटेज ड्रेस लगता है, जिसमें पतली पट्टियां एक प्लंजिंग वी नेकलाइन, एक कट-आउट बैक के साथ एक रिबन टाई जुड़ा हुआ है। इस ड्रेस में फिगर-स्किमिंग सिल्हूट और मिडी-लेंथ हेम का काम किया गया है। इस ड्रेस में व्हाइट बैकड्रॉप पर मस्टर्ड यलो फ्लोरल प्रिंट ने यामी के लुक में एक ग्लैमर का लुक भी दिया गया है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस मे क्लियर स्ट्रैप्ड हाई हील्स को पहना है और हेयरडू के लिए उन्होंने सॉफ्ट रोमांटिक कर्ल्स के साथ साइड पार्टिंग में साइड कर्ल्स भी ओपन रखे है।
काफी सिंपल मेकअप के साथ लुक को राउंड अप किया है। जिसमें स्मोकी आई शैडो, ब्लश पिंक लिप शेड, हैवी लैशेज, ब्लश्ड चीक्स, ऑन-फ्लेक आइब्रो, और डेवी बेस स्किन के साथ मेकअप को कम्पलीट किया है।
गर्मियों में सभी लुक सिंपल अच्छे लगते हैं, ऐसे में यामी के लुक से आप भी कुछ इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जैसे इस लुक के साथ उन्होंने किसी तरह की जूलरी को कैरी नहीं किया है। एक्ट्रेस ने मेकअप को भी काफी सिंपल रखा है।
Discussion about this post