अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
• ‘कब रिलीज़ हो रहीं है ‘द कश्मीर फाइल्स’?
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनाई हुई है। ये फिल्म 11मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फ़िल्म के रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस फिल्म को देखनें के बाद दर्शक इतना भावुक हो गए कि अपनी सीटों पर खड़े होकर आंसू बहाने लगे। इस फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इसकी कहानी कश्मीरी पंडितों के दर्द को लोगों के सामने लाएगी। और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि 1990 में हुआ कश्मीरी नरसंहार भारतीय राजनीति का एक अहम और संवेदनशील मुद्दा है, यहीं कारण है की इसे पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं था।
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और फिल्म के कलाकार- पल्लवी जोशी (Pallavi Josh) दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और भाषा सुंबली के अलावा राजनेताओं, सेना के अधिकारियों सहित कई प्रभावशाली हस्तियां शामिल हुईं। इस अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पल्लवी जोशी फिल्म में लीड रोल में हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद वहां पर मौजूद दर्शकों से उनकी प्रतिक्रिया ली गई। यह फिल्म देखने के बाद दर्शक न सिर्फ इसकी कहानी से प्रेरित हुए बल्कि उन्होंने निर्देशक की सराहना भी की। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा दर्शकों के रिएक्शन के कुछ वीडियो शेयर किए हैं और वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है – ‘टूटे हुए लोग बोलते नहीं उन्हें सिर्फ सुना जाता है।’
यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द के साथ-साथ उस दौर की राजनीति पर भी उठाती है। इसके पहले विवेक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स भी बना चुके हैं। द ताशकंद फाइल्स के बाद वह एक फिर से रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म लेकर वापस आ गए हैं।
Discussion about this post