The Romantics – निर्माता आदित्य चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, भाई उदय के बारे में बताया यह सच 

Updated: 17/02/2023 at 10:48 AM
images-21
The Romantics: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में आई डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमैंटिक्स’ में अपने भाई उदय चोपड़ा को लेकर बात की. फिल्मों में नेपोटिज्म पर बात करते हुए उन्होंने समाज माध्यम को बताया कि इतने मशहूर डायरेक्टर का बेटा होते हुए भी उदय चोपड़ा अपने करियर मे सफल नहीं हो पाए.Aditya Chopra On Brother Uday Chopra: दरसल देखा जाये तो बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया जाता रहा है. अभिनेत्री कंगना रनौत कई बार इस बारे में बात करते नजर आई हैं. अब पहली बार फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने इस पर बात की है. आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में आई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमैंटिक्स’ में इस विषय पर बात की. आदित्य चोपडा ने अपने भाई उदय चोपड़ा के फिल्मों में असफल होने के बात पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उदय जो एक बॉलीवूड अभिनेता है, जो एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के बेटे, एक फिल्म निर्माता के भाई होने के बावजूद भी फिल्मों में अपनी खास पहचान नहीं बना पाए.यह भी  देखें- Maharashtra Board Exam:10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा के लिए 10 मिनट अधिक मिलेउदय चोपड़ा ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में एंट्री  किया  था. इसके बाद वो ‘मेरे यार की शादी है ‘और’ धूम ‘जैसी फिल्मों में नजर आए. हालांकि उदय ने फिल्मों में इतनी कामयाबी नहीं हासिल की . नेपोटिज्म पर बात करते हुए आदित्य ने कहा, ‘लोग जिन चीजों को नज़रअंदाज़ करते हैं, उनमें से एक यह है कि हर इंसान जो प्रिवलेज बैकग्राउंड से आता है जरूरी नहीं कि वो सफल हो. मैं अपने परिवार में ही उदय को दिखा सकता हूं. मेरा भाई एक अभिनेता है, पर वह बहुत सफल अभिनेता नहीं है. उदय एक मशहूर और सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक का बेटा है. वह एक बहुत मशहूर फिल्म निर्माता का भाई है. जैसे की, यश राज फिल्म्स  जैसी कंपनी जिसने इतने सारे न्यूकमर्स को लॉन्च किया हो, हम उसे स्टार नहीं बना पाए.
First Published on: 17/02/2023 at 10:48 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India