Updated: 09/09/2022 at 10:18 AM

THE FACE OF INDIA – ANAMIKA SINGH
अक्षय कुमार का 55वां जन्मदिन।
जैसा की सभी जानते आज अक्षय कुमार का 55वां जन्मदिन है और अक्षय के फैंस, परिवार वाले और उनके सभी दोस्तों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी। अक्षय कुमार ने अब तक कई फ़िल्मों में काम किया और उनकी एक्शन फिल्म हो या कॉमेडी और फैमिली ड्रामा हर किरदार में उन्होंने बखूबी पेश किया है।फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी वे सबसे महंगे सुपरस्टार्स है।
इस साल अक्षय की फिल्में काफी कम चल रही है। बॉक्स-ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्मों का जैसे लोगो को उम्मीद था वैसा अब नहीं रहा, पर इससे अक्षय की शोहरत और ब्रांड वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा। फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय सबसे महंगे सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं।अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में।
बता दे की इस साल अक्षय कुमार की रिलीज हुईं किस फिल्म के लिए उन्होंने कितनी फीस ली। पहले तो उनकी बच्चन पांडे दूसरी सम्राट पृथ्वीराज और तीसरी उनकी रक्षाबंधन रही इसके साथ और भी 2 फिल्में हैं जो फ्लॉप गई।
First Published on: 09/09/2022 at 10:18 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments