Categories: मनोरंजन

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी ये अभिनेता कहलाते है सबसे महंगे सुपरस्टार (superstar)

THE FACE OF INDIA – ANAMIKA SINGH

अक्षय कुमार का 55वां जन्मदिन।

जैसा की सभी जानते आज अक्षय कुमार का 55वां जन्मदिन है और अक्षय के फैंस, परिवार वाले और उनके सभी दोस्तों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी। अक्षय कुमार ने अब तक कई फ़िल्मों में काम किया और उनकी एक्शन फिल्म हो या कॉमेडी और फैमिली ड्रामा हर किरदार में उन्होंने बखूबी पेश किया है।

फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी वे सबसे महंगे सुपरस्टार्स है।

इस साल अक्षय की फिल्में काफी कम चल रही है। बॉक्स-ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्मों का जैसे  लोगो को उम्मीद था वैसा अब नहीं रहा, पर इससे अक्षय की शोहरत और ब्रांड वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा। फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय सबसे महंगे सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं।

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में।

बता दे की इस साल अक्षय कुमार की रिलीज हुईं किस फिल्म के लिए उन्होंने कितनी फीस ली। पहले तो उनकी बच्चन पांडे दूसरी सम्राट पृथ्वीराज और तीसरी उनकी रक्षाबंधन रही इसके साथ और भी 2 फिल्में हैं जो फ्लॉप गई।

फ्लॉप बच्चन पांडे।

बच्चन पांडे में रिपोर्टर्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने 99 करोड़ रूपये फीस ली। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से थोड़ा बहुत कमाई के साथ, भारी नुकसान का सामना किया।

अक्षय की फ्लॉप सम्राट पृथ्वीराज।

अक्षय कुमार की दूसरी फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जो की 3 जून 2022 को रिलीज हुए थी । इस फिल्म को बहुत  ही कम दर्शकों ने पसंद किया जिससे यह फिल्म फ्लॉप गई । और इस फिल्म के लिए अक्षय ने 60 करोड़ रूपए फीस लिए रिपोर्टर्स के मुताबिक यह फिल्म करीब 300 करोड़ रूपये के बजट से बनाई गई और यह फिल्म करीब 80 करोड़ रूपये तक का ही कलेक्शन कर पाई।

अक्षय की फ्लॉप फिल्म रक्षाबंधन ।

तीसरी फिल्म अक्षय कुमार की रक्षाबंधन जो की फ्लॉप गई । यह फिल्म रक्षाबंधन के शुभ  अवसर पर उसी दिन रिलीज हुई थी। रिपोर्टर्स के मुताबिक अक्षय ने इस फिल्म के लिए 110 करोड़ रूपए की फीस ली थी । जबकि रिपोर्टर्स के मुताबिक यह फिल्म करीब 57.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। और यह फिल्म केवल 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।

TFOI Web Team