के | रवि ( दादा ) ,,
टीवी के एक शो के मशहूर शो में मशहूर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो कई कलाकार अपने अपने किरदारों से श्रोताओं ने अपनी कला के जलवे बखूबी निभाते नजर आते है | उन किरदारों के एक किरदार हैं दिलीप जोशी उर्फ जेठलाल का जिसे खूब पसंद किया गया है | लेकिन हम सबने जेठालाल को एक व्यापारी का किरदार निभाते हुए अच्छे अच्छे पोषाखो में देखा हैं | इन में से कई कलाकारोके मनीष मल्होत्रा जैसे मशहूर अपने फैशन डिजाइनर होते है | लेकिन जीतू भाई नामक एक ऐसे भी फैशन डिजाइनर हैं जो की जेठलाल के साथ साथ कई अन्य कलाकार और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता आसित मोदी भी उनके बनाए हुए कपड़ो को पसंद करते हैं | जिनमें से एक पीले रंग की जेठालाल की ऐंसी अतरंगी शर्ट हैं , जिसे जितू भाई ने बनाई है ,जो की इतनी छा गईं की कई अन्य फैशन के चाहने वालों ने उसी मशहूर शर्ट को ऑर्डर देकर उनसे बनवाया हैं |
इस बारे में जीतू भाई बताते हैं की उन्हें ये काम करने में बहुत मजा आता है क्योंकि ना केवल जेठालाल बल्कि खुद शो से जुड़े कई सारे कलाकार और प्रोड्यूसर असित मोदी भी उनके काम को पसंद करते हैं | जबकि एक शर्ट डिजाइन करके बनाने में जीतू भाई को 3 घंटे लगते हैं | जीतू भाई पीछले 14 सालो से जेठालाल कपड़ो की डिजाइन करते आए हैं |