Hindi Film Black Blood का ट्रेलर लांच!
शिव गंगा प्रोडक्शन की प्रस्तुति निर्माता निर्देशक अजय सलेमपुरी की हिंदी फिल्म ब्लैक ब्लड ( Hindi Film Black Blood) का ट्रेलर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। हारर, कामेडी, म्यूज़िकल व एक्शन से भरपूर इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। मानव भारद्वाज, प्रिया सचान, दामिनी वर्मा, अर्चना सिंह,लखन भारद्वाज व कामेडी किंग सुनील पाल चार गीतों वाली इस फिल्म के संगीतकार हैं अमन श्लोक फाईट मास्टर मोहम्मद अली डांस मास्टर जयंतीमाला कैमरामैन राजेश कोरील एडिटर श्याम किशोर।
नई तकनीकों द्वारा फिल्म को काफी भव्य व डरावनी बनाईं जा रही है ताकि दर्शक सिनेमा हॉल में काफी रोमांचित हो क्लाइमैक्स शूटिंग कंप्लीट होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम काफी तेज रफ्तार से किया जायेगा ताकि नये साल के होली के शुभ अवसर पर इस फिल्म में रिलीज किया जा सके फिलहाल फिल्म के बाकि दृश्यों की शूटिंग का काम जोरों पर चल रहा है।
Discussion about this post