FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब के प्रिंस सलमान देंगे, सभी खिलाड़ियों को Rolls Royce Phantom

FIFA World Cup 2022

नवम्बर 26, 2022 - 13:39
 0  6
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब के प्रिंस सलमान देंगे, सभी खिलाड़ियों को Rolls Royce Phantom
FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022:

FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अर्जेंटीना को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। इसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विनिंग टीम के हर खिलाड़ी को रॉल्स रॉयस फैंटम कार देंगे। इस गाड़ी की कीमत लगभग 10 करोड़ है। अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में बुधवार 23 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया। उसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस ने सभी खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस कार देने की धोषणा कर दी है। यह जीत इसलिए भी बड़ी हो गई क्योंकि सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की 36 मैचों की लगातार जीतने के अभियान को रोक दिया था। दुनिया की नंबर 51 टीम सऊदी अरब ने एक महत्वपूर्ण जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की। FIFA World Cup 2022

मेसी के एक गोल से हारी अर्जेंटीना

अर्जेंटीना के सबसे अहम खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक गोल किया। लियोनल मेसी ने 10 वें मिनट में ये गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। मेसी का फीफी विश्व कप इतिहास में यह सातवां गोल था। हालांकि उसके पांच मिनट के बाद ही सउदी अरब ने बढ़त ले ली और सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।

10 करोड़ कार रॉल्स रॉयस के फीचर (Rolls Royce Features)

भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। रोल्स रॉयस फैंटम कार की बात करें तो यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है। इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह भी देखें - FIFA World Cup 2022 | फीफा वर्ल्ड कप 2022

5.4 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार (Speed of 0 to 100 km in 5.4 seconds) इस गाड़ी की खास बात है कि यह सिर्फ 5.4 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इस गाड़ी में 8 गियर दिए गए हैं, जिसे बेहतर कंट्रोल के लिए सैटेलाइट-ट्रांसमिशन की मदद हासिल है। इस गाड़ी को सुरक्षा के नजरिए से भी काफी मजबूत बनाया गया है। कम रौशनी में भी 600 मीटर की दूरी तक देखा जा सकता है। (FIFA World Cup 2022)

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.