Filmmaker Karan Johar and Rajkumar Hirani ने मुफ्त में Vaccination Campaign के लिए मिलाया हाथ
Filmmaker Karan Johar and Rajkumar Hirani ने मुफ्त में Vaccination Campaign' के लिए मिलाया हाथ
जया गुरव
कोरोना महामारी से बचने के लिए देशभर मे फ्री वक्सिनेशंन की ओर अपना कदम बढ़ा रहे है। इस बीच फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और करण जौहर और निर्माता महावीर जैन ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ और प्रोड्यूसर महावीर जैन ने कहा, 'हम आर्ट ऑफ लिविंग और जेरोधा के सहयोग से
'चेंज विदइन' पहल के तहत मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के फ्रंट लाइन वर्कर्स को मुफ्त में टीका लगवाने के अभियान में शामिल किया है।
साथ ही हमने अपोलो हॉस्पिटल मे सभी कोविन प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए हॉस्पिटल के साथ करार किया है ।
इतना ही नहीं इन्होंने 'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' कैंपेन भी शुरू किया था, जिसमें फिल्म बिरादरी के साथ मिलकर 'आर्ट ऑफ लिविंग' ने 2020 में पहले लॉकडाउन की शुरुआत में मदद पहुंचाई थी। तब इसने भारत में 25 लाख से ज्यादा वेतन भोगी परिवारों को राशन किट और भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए थे। संजय दत्त, कपिल शर्मा, भूमि पेडनेकर, आनंद एल राय, दिनेश विजान और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई जाने-माने एक्टर्स और फिल्म निर्माता इस प्रयास का हिस्सा थे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.