◾️मिरा-भाईंदर शहर के एक्टिव समाजसेवियों व बुद्धजीवियों को लेकर बनाई गई पार्टी का उदेश्य शहरवासियों के लिये मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और भ्रष्टाचार मुक्त मनपा प्रशासनतंत्र देना है!
श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर
वर्षों से मिरा-भाईंदर शहर में समाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र सक्रिय भूमिका निभा रहे "मिशन इम्पोसिबल" नामक भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलानेवाली सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भगवान कौशिक ने गत् शनिवार दिनांक 2 अप्रैल 2022 को एक कार्यक्रम के दौरान "हमारी पार्टी" नामक एक नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा की है। मिरा-भाईंदर मनपा में व्याप्त, घोर भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा आगामी मनपा चुनाव में अधिक प्रभाग की सीटें जीतने का लक्ष्य बनाकर पार्टी की स्थापना की गई है, ऐसी जानकारी मिली है। नवगठित "हमारी पार्टी" का गठन मिरा-भाईंदर शहर के ऐसे समाजसेवी एवं प्रबुद्धजनों को लोगों को लेकर किया गया है, जो सामाजिक विकास की सकारात्मक सोच के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में एक्टिव तो हैं, परंतु गुमनाम हैं। स्थानीय स्तर पर "हमारी पार्टी" के वजूद में आने के बाद शहर के प्रबुद्धजनों में रोमांच का महौल देखा जा रहा है। उनका मानना है कि, इस पार्टी के वजूद में आने के बाद शहरवासियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए एक अच्छा विकल्प मिल गया है।

अब तक मिरा-भाईंदर मनपा में शहरवासियों ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी, शिवसेना और भाजपा जैसी बडी पार्टियों के प्रतिनिधियों को सत्ता सौंपी है। आश्चर्य वाली बात यह है कि, किसी भी राजनीतिक दल की कार्यप्रणाली से जनता को समाधान नहीं मिला। शहरवासियों के बीच आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है। मनपा की ओर से शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए जारी होनेवाले टेंडरों में टक्केवारी (कमीशन) पद्धति अनवरत जारी है। मनपा अधिकारियों, बडे राजनीतिक दल के नेताओं, नगरसेवकों तथा ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत से जनता के पैसों की बंदरबांट, मिरा-भाईंदर मनपा के गठन 2002 से ही अनवरत चल रहा है, जो अब विकराल रूप लेकर भ्रष्टाचार को चरम पर पहूंचा चुका है। बडी पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर ठप्पा लगाकर स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों व परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को "हमारी पार्टी" के रुप में एक अच्छा पर्याय मिला है। ऐसी चर्चा चल रही है।
पार्टी की घोषणा करते हुए संस्थापक अध्यक्ष भगवान कौशिक ने कहा कि, "हमारी पार्टी" जमीन से जुडे ऐसे लोगों का समुह है, जिन्हें राजनीति करनी नहीं आती, लेकिन समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष अनुभव रखते हैं। इसी अनुभव के आधार पर शहर का समुचित विकास किया जाऐगा। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाऐगी। शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता में शामिल है। शहर के मतदाताओं द्वारा मौका दिये पर "हमारी पार्टी" सभी सरकारी स्कूलों को दसवीं तक की पढाई के अनुरूप बनाएगी। सभी स्कूलों को अत्याधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से लैस करेगी। शहर में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना की जाऐगी। मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टेंबा अस्पताल सहित सभी आरोग्य केंद्रों का आधुनिकीकरण किया जाऐगा। अधिक बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से परिपूर्ण बडे अस्पताल का निमार्ण अपने कार्यकाल के दौरान ही पूरा करेगी।

मिरा-भाईंदरकरों को एक सुव्यवस्थित और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए "हमारी पार्टी" दृढसंकल्पित है। वर्तमान समय में मिरा-भाईंदर मनपा सदन में बैठनेवाले प्रायः सभी दलों के अधिकांश जनप्रतिनिधी अप्रत्यक्ष तौर पर मनपा के ठेकेदार बने बैठे हैं। "हमारी पार्टी" में ऐसा कत्तई नहीं होगा। हमारा उद्देश्य राजनीति करना नहीं है बल्कि राजनीतिक प्लेटफार्म के माध्यम से समाज सेवा करना है। और इसमें हमें शहरवासियों का अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा, ऐसी हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास भी है। लोगों को स्थानीय स्तर पर एक ईमानदार राजनीतिक पर्याय की आवश्यकता थी, जिसे हमने "हमारी पार्टी" के रूप में साकार कर दिया है। ऐसा पार्टी अध्यक्ष भगवान कौशिक का कहना है। भगवान कौशिक ने शहरवासियों से आव्हान किया है कि, अधिक से अधिक संख्या में "हमारी पार्टी" से जुडकर शहर के समुचित विकास और भ्रष्टाचार मुक्त मनपा प्रशासनतंत्र बनाने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण एवं सक्रिय भूमिका निभाएं!
"हमारी पार्टी" के घोषणा कार्यक्रम के दौरान पार्टी का 'झंडा' और 'थीम सांग' का भी अनावरन किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में शहर के गणमान्य और सामान्य लोगों सहित पत्रकार बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पार्टी "हमारी पार्टी की घोषणा के साथ ही चयनित पदाधिकारियों में महासचिव के तौर पर भानुप्रताप सिंह तथा कोषाध्यक्ष के रूप में जगदीश नायक के नाम की घोषणा भी की गई। साथ ही प्रणिता ढगे को महिला अध्यक्ष (मि.भा.), शिल्पा शर्मा को प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, रमेश चौधरी को संगठन मंत्री, प्रमोद दर्जी को शांति नगर, मिरा रोड अध्यक्ष, डॉ. प्रकाश भोसले को प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, जर्नलिस्ट उदयराज सिंह को भाईंदर पूर्व का महासचिव, आरटीआई एक्टविस्ट राजू गोयल को संगठन मंत्री, अस्मिता कदम और सोमनाथ दगे को मिरा रोड संगठन मंत्री, लालचंद कनौजिया को नयानगर विभागाध्यक्ष, डॉ. उमेश गुज्जर को महासचिव (मिरा रोड), सौ. उषा मिश्रा को महिला विंग महासचिव (भाईंदर पूर्व), सुनील सिंह को महासचिव (भाईंदर पूर्व), तथा रबी रंजन सिंह को मिरारोड के युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।