■
कांग्रेस पार्टी के 4 मई को होने वाले हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में हर वर्ग से हजारों की संख्या में लोग गावँ लेदी कोहिनूर पैलेस मे शामिल होंगे: पूर्व मंत्री हरियाणा अकरम खान
■
2024 में देश की जनता बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है: पूर्व मंत्री हरियाणा अकरम खान
■ देश में भाईचारा एवं सौहार्द हर कीमत पर कायम रहना चाहिए : चौधरी अकरम खान
■ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की पार्टी प्रभारी बहन कुमारी सैलजा 4 मई को जगाधरी विधान सभा क्षेत्र के गांव लेदी स्थित कोहीनूर पैलेस में शाम चार बजे हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगी
यमुनानगर: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान आज मंगलवार को पार्टी नेता एवं पार्षद देवेंद्र सिंह के कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा सरकार को हर प्रकार से विफल बताते हुए कहा कि देश में भाईचारा व सौहार्द हर कीमत पर कायम रहना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि 2024 में देश की जनता बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। भाजपा की मनमर्जी से परेशान लोगों ने इसे सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के बारे में अकरम खान का ने कहा कि असल में भाजपा भारत जोड़ों यात्रा को मिले अपार जन समर्थन से घबराई हुई है। इसलिए हड़बड़ी में फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भी हर वर्ग परेशान है। बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की विकट समस्या का भाजपा सरकार समाधान नहीं निकाल पा रही है। अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही पहली कलम से पुरानी पैंशन को बहाल करने, रसोई गैस सिलेंडर का दाम 5सौ रूपये करने, बुढ़ापा पैंशन 6 हजार रूपये लागू करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की पार्टी प्रभारी बहन कुमारी सैलजा 4 मई को जगाधरी विधान सभा क्षेत्र के गांव लेदी स्थित कोहीनूर पैलेस में शाम चार बजे हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भाजपा सरकार की पोल पूरी तरह से खोली जाएगी।
कार्यक्रम में विधान सभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे।पूर्व मंत्री ने बताया कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में ये कार्यक्रम हो रहे हैं। वही कांग्रेसी नेता एवं पार्षद नगर निगम देवेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरी विधानसभा क्षेत्र में ये कार्यक्रम कराए जाएगे। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर इस भ्रष्टाचारी सरकार को चलता करेंगे, इस अवसर पर पार्टी के नेता एवं पार्षद देेवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर,सरदार टीपी सिंह, विनय कम्बोज पार्षद, कुलजीत,हैप्पी सिंह, मंजीत सिंह मन्नी व जिलें के वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार इत्यादि मौजूद रहे।
आजमगढ़ सांसद एवं भोजपुरी स्टार दिनेश लाल का रोड शो रद्द!
नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ भोजपुरी स्टार निरहू का आगमन
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.