Samsung Galaxy S23 लांच होने से पहले प्री बुकिंग पर पाइए धमाकेदार ऑफ़र

जानिए Samsung Galaxy S23 के कुछ फीचर्स:-
• Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच FHD+ डायनेमिक अमोलेड 2X सुपर स्मूथ डिस्पले दिया गया है. • इस फोन को 120hz रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240hz टच सैंपलिंग रेट के साथ डिजाइन किया गया है. •इस फ़ोन में 3,900mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W का अडैप्टर का उपयोग करके लगभग 30 मिनट के वायर्ड चार्जिंग में फोन को 50% तक चार्ज किया जा सकेगा. •यह फ़ोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को भी सपोर्ट करेगा. •इस हैंडसेट में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ 8GB रैम स्टोरेज दी गई है. • स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सटप-अप दिया गया है, इसमें 50MP का वाइड कैमरा,12mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ, 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए सैमसंग गैलेक्सी s23 में फ़्रंट में 12MP का कैमरा मिलेगा.जानिए Samsung Galaxy s23 प्लस के कुछ फीचर्स:-
• Samsung Galaxy s23 में 6.6 इंच FHD+ डायनेमिक अमोलेड 2X सुपर स्मूथ डिस्पले दिया गया है. •इस फोन को 120hz रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240hz टच सैंपलिंग रेट के साथ डिजाइन किया गया है. •इस फ़ोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W का अडैप्टर का उपयोग करके लगभग 30 मिनट के वायर्ड चार्जिंग में फोन को 65% तक चार्ज किया जा सकेगा. • इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फोन के बाकी फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी S23 जैसे ही होंगे.जानिए Samsung Galaxy s23 अल्ट्रा के कुछ फीचर्स:-
•Samsung Galaxy s23 में 6.8 QHD+ एज डायनेमिक अमोलेड 2X सुपर स्मूथ डिस्पले दिया गया है. •इस फोन को 120hz रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240hz टच सैंपलिंग रेट के साथ डिजाइन किया गया है. • इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है. •यह फ़ोन 256GB,512GB और 1TB स्टोरेज के साथ 8GB और 12GB रैम मॉडल में पेश किया जाएगा. •इस फ़ोन को 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 200 MP वाइड कैमरा, 10 MP टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम कैमरा के साथ डिजाइन की वाला है, साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी s20 अल्ट्रा में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. [caption id="attachment_43080" align="alignnone" width="1920"]
केसे पा सकते हैं प्री-बूकिंग ऑफ़र!
Samsung Galaxy s23Ultra की प्री बुकिंग पर आपको Galaxy Watch 4 LTE क्लासिक और Galaxy buds2 मात्र ₹4999 की कीमत पर मिलेंगे. वहीं जो कंज्यूमर्स Samsung Galaxy S23 + को प्री बुक करते हैं, उन्हें गैलेक्सी वॉच फॉर बीटी वैरीअंट ₹4999 में मिल पाएंगे. तो वही बात कर लेते हैं Samsung Galaxy s23 की,तो इस पर कंजूमर को ₹5000 का स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिलेगा. तीनों ही हैंडसेट पर ₹8000 का कैशबैक ऑनलाइन चैनल के जरिए मिल पाएगा. ज़ीन कंज्यूमर इस सीरीज को सैमसंग लाइव के दौरान प्री बुक किया है, उन्हें वायरलेस चार्ज और ट्रैवल एडेप्टर एडिशनल गिफ्ट के तौर पर मिलेंगे. ये भी देखे - Samsung Galaxy A23 5G फ़ोन हुआ भारत में लॉन्च भारत में लॉन्च होने से पहले जानिए Poco 5x Pro के बेहतरीन फीचर्सआपकी प्रतिक्रिया क्या है?






