Good News for mobile user : अब 28 दिन नहीं बल्कि 30 दिनों तक चलेगा मोबाइल रिचार्ज

अप्रैल 1, 2022 - 12:50
 0  11
Good News for mobile user : अब 28 दिन नहीं  बल्कि 30 दिनों तक चलेगा मोबाइल रिचार्ज
Good News for mobile user | हेनिका जीतेश टेलर - The Face Of India TRAI issues order:- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों पर बड़ा एक्शन लिया है l भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) टेलीकॉम कंपनियों ने नया आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक कम्पनियों को कम से कम एक प्लान ऐसा रखना पड़ेगा की जो पूरा महीने वैलिड हो l टेलीकॉम कंपनियों को इसका लिए 60 दिन का समन दिया गया है l 60 दिनों की दी गई है मोहलत टेलीकॉम कंपनियों ने कहा की कम से कम एक प्लान, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक स्पेशल रीचार्ज प्लान पूरे महीने वैलिडिटी वाला रखना पड़ेगा l अगर ये तारीख अगले महीने में नहीं आती है तो आने वाले महीने की अंतिम तारीख पर रिचार्ज करने की जरुरत होगी l कंपनियों को इसपर अमल करने के लिए 60 दिनों की मोहलत दी गई है l 1 जून, 2022 से 1 महीने वाला प्लान भी  जरूरी था l बता दें कि टेलीकॉम कंपनिया के  ग्राहकों को एक महीने के रिचार्ज के नाम पर 28 दिनों की वैलिडिटी देती है l हालांकि जियो (JIO) ने भी लॉन्च कर दिया है l वही की टेलीकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन - आइडिया और एयरटेल को 60 दिनों के भीतर नए प्लान लॉन्च करना होगा l लगातार मिल रही थी शिकायतें दरअसल ट्राई को इसे लेकर लगातार ग्राहकों की शिकायतें मिल रहीं थीं l इसके बाद कुछ दिनों पहले ट्राई ने कहा है की उस कंज्यूमर्स से टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा 28 दिनों की वैधता (या उसके मल्टीपल में) के टैरिफ प्रस्तावों के बारे में चिंता व्यक्त करने वाली शिकायतें मिली है l ट्राई ने कहा है की संभोदन के अधिनियमन के साथ टेलीकॉम उपभोक्ताओं के पास उपयुक्त वैधता और अवधि की सर्विस ऑफर चुनने के लिए ज्यादा विकल्प होंगे l

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.