GOOD NEWS: डीजल से नहीं...धरती की ताकत से चलेगी 'Infinity Train'

मार्च 3, 2022 - 12:19
 0  8
GOOD NEWS: डीजल से नहीं...धरती की ताकत से चलेगी 'Infinity Train'
हेनिका जीतेश टेलर - The Face Of India ऑस्ट्रेलिया की एक खनन कंपनी ऐसी ट्रेन बनाने जा रही है, जिसका नाम इनफिनिटी ट्रेन (Infinity Train) है l यह अपने नाम के हिसाब से अनंत समय तक बिना किसी पारंपरिक ईंधन के चलती रहेगीl यानी इसमें डीजल,कोयला जैसे ईंधन का उपयोग नहीं होगा l यह चलेगी हमारी धरती की ताकत से ऐसी ताकत जो है वो जल्दी खत्म नहीं होने वाली इसके लिए खनन कंपनी ने एक एडवांस्ड इंजीनियरिंग फर्म को भी खरीद लिया है lअब यह इंजीनियरिंग कंपनी ट्रेन बनाने का काम करेगी | इस  ट्रेन के बनने से फायदा यह होगा कि प्रदूषण बहुत कम हो जायेगा जीरो एमिशन की तरफ ऑस्ट्रेलिया तेजी से बढ़ेगा lसाथ ही लौह अयस्क को कम कीमत में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है वह भी ज्यादा मात्रा में लेकिन समझने वाली बात ये है कि ऐसी कौन सी ऊर्जा है जिससे यह ट्रेन अनंत समय तक चलती रहेगी? क्या इस ट्रेन को बनाना आसान होगा? ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी फोर्टेस्क्यू (Fortescue) ने एक विलियम्स एडवांस्ड इंजीनियरिंग (WAE) को हाल ही में खरीदा हैl  कंपनी का मकसद है कि वह ऐसी ट्रेन बनाए जो एक जगह से दूसरी जगह जाते समय चार्ज होती रहे l उसकी ऊर्जा बैटरी में सुरक्षित होती रहे l वापस लौटते समय फिर से ट्रेन चार्ज हो और ऊर्जा बचती रहे l इससे बैटरी और उसकी ऊर्जा कभी खत्म नहीं होगी l ये ट्रेन को चार्ज करने के लिए धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति (Earth Gravitational Force) की सबसे ज्यादा जरूरत होगीl क्योंकि जब कोई 244 बोगियों वाली ट्रेन में 34,404 टन लौह अयस्क भरा होगा, तो वह भारी होगी l ज्यदा मात्रा में लोग आ सके ट्रैवल कर सके ऐसे ट्रेन होनी चाहिये जब यह ट्रेन माल खाली करके वापस लौटेगी तब इसे ग्रैविटेशनल फोर्स से चार्ज किया जाएगाl तब इसका वजन कम होगा lभारी ट्रेन भी गुरुत्वाकर्षण शक्ति से ही अपनी बैटरी को चार्ज करेगीl

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.