सरकारी योजना

BPSC क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें

BPSC एक बिहार राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो बिहार राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती हैं. बिहार सरकार के लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है, जो अभ्यर्थी BPSC परीक्षा को पास करते हैं उन्हें बिहार राज्य में सिविल सर्विस नौकरी मे जाने का मौका मिलता है.

 आम भाषा में BPSC का मतलब है, अगर आप UPSC परीक्षा को पास करके सिविल सेवा में नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे में आप BPSC Exam पास कर के भी बिहार राज्य सिविल सेवक बन सकते हैं. और जो भी बिहार के अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं उन्हें BPSC पास करके सिविल सेवक बनने की जरूरत इक्षा होती है.

BPSC के माध्यम से विभिन्न स्तरों की परीक्षाओं के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए योग्यता प्राप्त उम्मीदवारों को चयन करना एक प्रमुख कार्य है. इसके माध्यम से सशक्तिकरण, विकास, और सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित किया जा रहा है, साथ ही सरकारी सेवा में नौकरी प्राप्त करने का मौका भी प्रदान किया जा रहा है.

BPSC क्या है?

“BPSC”(Bihar Public Service Commission) बिहार लोक सेवा आयोग एक संघ क्षेत्र की सरकारी सेवा चयन आयोग है. जो बिहार राज्य में सिविल सेवा पदों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है. इसका उद्देश्य केवल प्रशासनिक पदों को भरना और उच्च स्तरीय अधिकारियों का चयन करना है.

BPSC परीक्षाएं अनेक स्तरों पर आयोजित होती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार शामिल होते हैं. यह माध्यम बिहार सरकार में विभिन्न सेवाओं के लिए उम्मीदवारों को चयन करने के प्रक्रियात्मक तरीका है. यह आयोग बिहार राज्य में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्रों में कार्य करता है और सुनिश्चित करता है कि सरकारी नौकरियों में न्यायपूर्ण और स्थायी चयन हो.

BPSC के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)–

आधार कार्ड नंबर

फोन नंबर

ईमेल आईडी

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

स्नातक की डिग्री

निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

BPSC प्रवेश परिक्षा आयु सीमा (Age limit)-

BPSC प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 20, 21 और 22 वर्ष है. तीनों में से आपकी आयु कितनी होनी चाहिए ये आपके पद पर निर्भर करता है.

जैसे बिहार प्रशासनिक सेवा (Administrative Service) के लिए आपकी न्यूनतम 22 वर्ष आयु होनी चाहिए.

BPSC प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा-

श्रेणी अधिकतम आयु सीमा

सामान्य श्रेणी (पुरुष)- 37 वर्ष

सामान्य श्रेणी (महिला)- 40 वर्ष

BC/OBC – 40 वर्ष

SC/ST – 42 वर्ष

BPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें

BPSC बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा राज्य स्तर पर ली जाने वाली एक प्रतियोगिता परीक्षा है. यदि हम सभी राज्यों के सर्वोच्च राज्य स्तरीय परीक्षा को देखे तो बिहार तीसरे स्थान पर आता है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं की BPSC परीक्षा में सफल होना इतना आसन नहीं है. योग्य उम्मीदवार अगर अच्छी एवं सही तैयारी करे तो BPSC परीक्षा में सफल हो सकते है. 

किसी भी तैयारी को शुरू करने से पहले परीक्षा का पाठ्यक्रम समझना ज़रूरी होता है पाठ्यक्रम समझने से प्रतियोगी को उसके कमज़ोर बिंदु का पता चलता है और वह उस पे कठिन परिश्रम कर सकता है.

पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना 

प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुराने प्रश्नों के साथ अभ्यास करना जरुरी है, इससे आपको यह अंदाजा लगता है कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं. इससे समय के बचत के साथ-साथ आपको इस वर्ष BPSC एग्जाम में कैसे प्रश्न होने वाले है, उसका पता लगेगा.

3 से 4 साल तक के पुराने प्रश्न पत्रों को नियमित हल करे और एग्जाम पैटर्न का हमेशा ध्यान रखे. क्योंकि पैटर्न हमेशा एग्जाम के लिए आवश्यक होता है. पुराने प्रश्नों के लिए Time-Table विशेष रूप से बनाएँ साथी निरीक्षा की विशेष रूप से समय बनाएँ. साथ ही निम्न परीक्षा की तैयारी ही करे.

प्रेलिम्स की तैयारीः

BPSC परीक्षा के उम्मीदवारों की तैयारी पहले प्रेलिम्स के लिए शुरू होती है. इसमें 150 प्रश्नों के लिए मात्र 120 मिनटें दी जाति है.

इसका अर्थ यह है की प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 1.25 मिनट होंगे. BPSC परीक्षार्थी की तैयारी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि प्रश्न विभिन्न टॉपिक पर पूछे जाते है.

i. सामान्य अध्ययन(General knowledge): इसमें Students से प्रतिदिन अवलोकन किये जाने वाले सवाल पूछे जाते है.इसमें सामान्य विज्ञानं से भी प्रश्न होते है.

ii. रास्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय महत्त्व से सम्बंधित सामयिकीः प्रेलिम्स current affairs से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जाते है. इसमें भारत और बिहार के इतिहास, भौगोलिक ज्ञान, अर्थशात्र और राजनीति सम्बंधित प्रश्न होते है. भारतीय आन्दोलन और बिहार के उन आन्दोलन में दिए गये योगदान से सम्बंधित प्रश्न भी होते है.

विद्यार्थी जैसा समझ सकते है की प्रेलिम्स की पाठ्यक्रम बडा है. उन्हें तैयारी विस्तार रूप से करनी चाहिए.

मैन्स की तैयारी:

परीक्षार्थी प्रेलिम्स की परीक्षा में सफल होते है, तो वे मैन्स की परीक्षा के लिए योग्य माने जाते है. इसमें पहला पेपर हिंदी का होता है. इसे क्वालीफाइंग पेपर भी कहा जात है क्योंकि इसमें परीक्षार्थीयो को 30% अंको से पास होने की ज़रूरत होती है.

इसका पाठ्यक्रम बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के स्तर से रिलेटेड होता है. इस प्रकार से: 

भारतीय संस्कृति

• रास्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाए

• भारत के आधुनिक इतिहास

• विज्ञानं एवं तकनीकी तरकी के भारत और बिहार पे प्रभाव

• बिहार की अर्थव्यवस्था

• सांख्यिकीय विश्लेषण, ग्राफ एवं आरेख

सामान्य अध्ययन- 2 में निम्नलिखित विषय है:

• भारतीय एवं बिहार की राजनिति

• भारतीय एवं बिहार का भौगोलिक ज्ञान

मैन्स का चौथा पेपर विकल्पिक होता है, जो परीक्षार्थीयो अपनी इक्छा अनुसार चुनते है.

शारीरिक क्षमता की तैयारी करे.

जब प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों हो जाति है, तो उसके बाद व्यक्तित्व प्रशिक्षण के लिए तैयार रहे. अर्थात आपका पर्सनैलिटी टेस्ट होगा. परीक्षा में जांच किया जाएगा कि आप शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से तैयार है या नही.

पर्सनैलिटी टेस्ट 120 अंकों का होता है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न हो सकते है. इसलिए, Interview के टॉपिक से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करे.

BPSC की तैयारी के समय ध्यान रखने योग्य बातें-

सबसे पहले आपके पास BPSC का पूरा सिलेबस होना चाहिए. आप उसी के अनुसार अध्ययन करें ताकि किसी चीज को पढ़ने की आवश्यकता ना पड़े.

आपके दिमांग में विषय से संबंधित जो भी परेशानी है उसे अपने संबंधित विषय के शिक्षक से पूछ कर तुरन्त दूर करे.

नियमित रूप से आप अपने सैलीबस का रिवीजन करते रहे.

प्रत्येक विषय के अनुसार नोट्स बनाए, और हो सके तो खुद के समझने के अनुसर ही नोट्स बनाए.

Mock Interview देते रहे, इससे आपको पाता लगेगा आप कितने तैयार है.

पहले के परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न समझने के बाद उसे हल करें.

अपनी तैयारी का अनुमान करने के लिए कोचिंग या ऑनलाइन टेस्ट देते रहें.

अगर आप मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लघु प्रश्न या प्रश्न लिख रहे हैं तो उसे सही उत्तर देने की कोशिश करें.

BPSC

BPSC के अन्दर कौन कौन से पद मिलते हैं?

BPSC के अंतर्गत बहुत सारे बड़े और छोटे प्रशासनिक पद होते हैं आपके परीक्षा के स्कोर के अनुसार आपको BPSC के पद दिए जाते है. BPSC परीक्षा देने के लिए लाखों लोग हर साल आवेदन करते हैं, BPSC के अंतर्गत बहुत सारे शीर्ष पद आते हैं,

• बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service)

• सहायक ऑपरेटर (Assistant Operators)

• सहायक अभियंता (Assistant Engineer)

• सहायक अधीक्षक- जेल (Assistant Superintendent- Jail)

• आंचल पदाधिकारी (Anchal Padadhikari)

• ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (Block Minority Welfare Officer)

• उत्पाद निरिक्षक (Product Inspector)

• ग्रामीण विकास अधिकारी (Rural Development Officer)

• रोजगार अधिकारी (Employment Officer)

• बिहार पुलिस सेवा (Bihar police service)

BPSC Exam के लिए पात्रता (Eligibility)

सबसे पहले BPSC का आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

BPSC के आवेदक के पास बिहार का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

BPSC आवेदक के पास स्नातक की डिग्री होना चाहिए.

BPSC आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

यदि कोई BPSC आवेदक अन्य राज्यों से आवेदन करना चाहता है तो वह केवल सामान्य श्रेणी के पदों पर आवेदन कर पाएगा.

अगर BPSC आवेदक दिव्यांग है तो उसके पास दिव्यांग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

BPSC के लिए आवेदन कैसे करें.

• सबसे पहले आवेदक को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.bpsc.bih.nic.in/) पर जाना होगा. आपके सामने एक होम पेज दिखाई देगा.

• होम पेज में Registration का विकल्प पर क्लिक करें.

• आवेदन पर क्लिक करते हैं तो आवेदन खुल जाएगा. यहां आप सारी जानकारी सही तरीके से भरे.

• इसके बाद आपको मांगी गए दस्तावेजों (Documents) को अपलोड कर देना है.

• अब आपको Fees Submit के बटन पर क्लिक करना है और वहा नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.

• इस तरह से आप BPSC के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BPSC FAQ

BPSC का पूरा नाम क्या है?                          BPSC का पूरा नाम Bihar Public Service Commission होता है, जिसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग कहते है.

BPSC करने के बाद क्या बनते है?                  BPSC परिक्षा को क्लियर करने के बाद सहायक पुलिस अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, कलेक्टर, आदि बन सकते है.

BPSC का वेतन कितना होता है?                    BPSC उत्तीर्ण करने के बाद पद के अनुसार अलग – अलग वेतन दिया जाता है.BPSC का वेतन करीब 42000 रुपये से 52000 रुपये प्रतिमाह होता है.

BPSC परिक्षा में कितने एग्जाम होते है?            BPSC में तीन टर्म होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू .

PM Vishwakarma Yojana 2024: पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पाए 3 लाख तक की आर्थिक सहायता

Anjali Singh