epds bihar क्या है?

epds बिहार जिसका पूरा नाम खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग है, जो बिहार सरकार के द्वारा बनाई गई एक पोर्टल हैं. epds portal की सहायता से बिहार राज्य अपने नागरिकों के लिए राशन कार्ड की सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं. अगर आप बिहार से हैं और आप अपने परिवार के लिए राशन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस Portal की मदद से अपने लिए राशन कार्ड खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली है. घर बैठे ही किसी का भी राशन कार्ड आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार होने चाहिए. epds bihar राशन कार्ड के आवेदन करने और पंजीकरण करने के लिए बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा. वहाँ पर दिए गए फॉर्म को भरकर आवेदन किया जा सकता हैं. इसके अलावा, epds bihar पोर्टल पर आप लॉगिन करके अपने राशन कार्ड की स्थिति, वितरण की सूची की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. यह पोर्टल सुनिश्चित करता है कि आपको बिहार सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ का उपयोग करने में मदद मिल सके.

epds bihar ration card document

epds राशन कार्ड अप्लाई करने हेतु आवश्यक दस्तावेज-

आधार कार्ड

आवासीय प्रमाण पत्र

आय प्रमाणपत्र

ईमेल आईडी 

बैंक पासबुक

आवेदक का हस्ताक्षर और एक फोटो

सम्पूर्ण परिवार का फोटो कॉपी

यदि आप विकलांक है तो विकलांक प्रमाण पत्र

epds bihar ration card बिहार नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे?

बिहार epds राशन कार्ड online apply की स्टेप by स्टेप सम्पूर्ण प्रकिया निचे उपलब्ध है. जिससे फॉलो का सरलता से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

epds राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाए. 

• यहां Apply for Online RC के आप्शन पर क्लिक करे.

• क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज Open होगा. यहां आप नीचे की तरफ To Register Click Here के विकल्प पर क्लिक करें.

• To Register Click Here के आप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.

• अब यहां आप अपना Applicant Name, हिंदी व अंग्रेजी दोनो में दर्ज करे, इसके बाद Mobile Number, Email ID, और Captcha दर्ज करने के बाद “Get OTP” के बटन पर क्लिक करें.

• OTP दर्ज करने के बाद “Validate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

• अब दूसरा पेज खुलेगा यहां Aadhar Number, Pincode और Select District, डाले इसके बाद पासवर्ड और Captcha दर्ज कर Register पर क्लिक करें.

• Register बटन पर क्लिक के बाद आपका Registration Success हो जायेगा और आपकी Login ID मिल जायेगी. 

• इसके बाद back to login पर क्लिक करे और Login ID और Password दर्ज कर लॉग इन करे.

• Login के बाद Apply के आप्शन में जाए. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो Rural और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban पर क्लिक करे.

• अब आपके सामने Apply New Ration Card का फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरे और submit पर क्लिक करे.

• अब आप अपने परिवार के सभी सदस्यो की जानकारी को भरे और ऐड करने के बाद Apply के आप्शन में Edit Application पर क्लिक करें. फिर Uplod Document के आप्शन पर क्लिक करे.

• इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें. उसके बाद Go For Final Submission के आप्शन पर क्लिक कर दे.

आप इसका प्रिंटआउट अवश्य निकलवा कर रखे. इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Ration Card list कैसे चेक करे?

बिहार epds के official वेबसाइट के माध्यम से आप बिहार के सभी राज्यों और जिलों के राशन कार्ड लिस्ट को District Wise कर के चेक कर सकते हैं.

• bihar ration card list चेक करने के लिए “epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRCList“ पर जाएंगे और RCMS Report के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

• यहां एक नया पेज खुलेगा इसमे आपको जिला/Disrict को सेलेक्ट करना हैं उसके बाद show वाले विकल्प पर क्लिक करें.

• अब District wise राशन कार्ड के लिस्ट यहां show हो जाएंगे आप चाहे तो यहां पर ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के अलग-अलग लिस्ट देख सकते हैं.

 इस प्रकार से बिहार के सभी जिलों के District Wise Ration Card के लिस्ट को आप देख सकते हैं और अपने बिहार राज्य के ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

epds bihar Chalan

बिहार राज्य के साथ-साथ पूरे देश में राशन वितरण प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो चुकी है. यानी की अब e-POS मशीनों के द्वारा आधार कार्ड सत्यापन के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली काम कर रही हैं. ऐसे में सरकारी राशन की दुकानों के Dealers को भी राशन (गल्ला) के उठान से लेकर चालान जमा करने की प्रक्रिया भी अब Digital हो चुकी है. इसलिए सभी राशन डीलरों को epds Challan (Dealer Challan) डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है.

epds Bihar Challan Download

बिहार राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत राशन वितरण करने वाले Dealer को बैंक में जमा करने के लिए EPDS Bihar Dealer Challan Download करने की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए यहाँ हमने sfc bihar gov पोर्टल से डीलर चालान डाउनलोड करने की प्रक्रिया के दो तरीके बताएं हैं-

बिहार राज्य में सरकारी राशन के पास E Challan Bihar Download करने के दो तरीके उपल्ब्ध हैं –

1. By Unique Reference Number (URN)

2. By other Details (like- District, panchayat, block, Scheme, year, month)

By Unique Reference Number (URN)

• Bihar EPDS Challan Download करने के लिए आप खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in के download E Challan पेज पर जाएँ.

• यहाँ आपको E Challan डाउनलोड करने के लिए अपना URN या जिला, ब्लाक, योजना, पंचायत, साल और महीना चुनना पड़ेगा.

• अब आपके सामने यहां epds बिहार चालान डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा. जिसे आप चाहें तो pdf में डाउनलोड कर प्रिंट करवा सकते हैं. और अगर आप चाहे तो चालान को बैंक में लगा सकते हैं.

By other Details (like- District, panchayat, block, Scheme, year, month)

EPDS Bihar Dealer Challan Download : बिहार राशन डीलर चालान डाउनलोड करने की नयी प्रक्रिया

• EPDS Bihar Challan Download करने के लिए सबसे पहले आप Aadhaar enabled Public Distribution System (AePDS) की अधिकारिक वेबसाइट epos.bihar.gov.in पर जाएँ. 

• उसके बाद आप होम पेज पर मेनू बार में दिए Depot आप्शन के अन्दर (Sub Menu) में दिख रहे Dealer Challan के विकल्प पर क्लिक करें.

• अब आपको यहां माह, वर्ष, जिला, (epos machine code), और SIO चुनना होगा. 

• उसके बाद आपके सामने दी गयी जानकारी के अनुसार Dealer Challan Detail For FPS लिस्ट खुल जाएगी.

• यहाँ पर आपको AAY और PHH राशन कार्डों के अंतर्गत बांटे गए चावल और गेंहू की मात्रा और दाम की जानकारी दिखेगी. Dealer Challan डाउनलोड करने के लिए आप PRINT DEALER CHALLAN बटन पर क्लिक करें.

 इस प्रकार से आपका EPDS Bihar Challan Download होगा. 

Fq

Q. epds बिहार क्या है?

epds portal की सहायता से बिहार राज्य अपने नागरिकों के लिए राशन कार्ड की सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं.

Q. बिहार राशन कार्ड का वेबसाइट क्या है?

बिहार राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

Q. क्या Dealer Challan बनवाना जरूरी है?       

Dealer Challan के द्वारा सरकारी राशन की दुकानों पर राशन विवरण व पेमेंट जमा करवाने का काम किया जाता है.             

Solar Rooftop Yojana सोलर रूफटॉप योजना : फ्री में घर पर लगवाए सोलर पैनल!                 

Anjali Singh