छत्रपति शिवाजी जयंती : मुंबई में शिवाजी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है मुंबई के
मलाड में मनसे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का प्रबंध मनसे के
शाखा अध्यक्ष राजेंद्र नंदनवार ने किया है. मलाड पश्चिम के शाखा अध्यक्ष राजेंद्र नंदनवार ने मनसे के कार्यालय के पास ही मां भवानी,छत्रपति शिवाजी भगवान शंकर की प्रतिमा का भव्य आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में मनसे के सभी सदस्य शामिल हुए. इस कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती की जाएगी. शाखा अध्यक्ष राजेंद्र नंदनवार हर साल जयंती का आयोजन करते हैं. इस जयंती के अलावा वे बहुत से अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज यानी
10 मार्च 2023 को मनाई जा रही है. फिलहाल उनकी जयंती हर साल
19 फरवरी को ही मनाई जाती है पर तिथि के मुताबिक
10 मार्च यानी आज के दिन
राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है शिवजयंती के नाम से भी जाना जाता है. पूरा भारत देश राजा छत्रपति शिवाजी महाराज कीवीरगाथा का गवाह है. भारत के साथ-साथ और अन्य कई देश में भी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम बहुत ही गर्व से लिया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वीरगाथा की वजह से उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है.
1966 में महाराष्ट्र सरकार ने इतिहासकारों की एक विशेष समिति गठित कर उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन सटीक तारीख तय करने को कहा गया था. बहुत निष्कर्ष को के बाद इतिहासकारों की समिति ने छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म फागुन वद्य तृतीया शके 1551 यानी 19 फरवरी 1630 बताया लेकिन विशेष समिति में शामिल एक इतिहासकार एनआर फाटक ने उन्हें वैशाख शुल्क तिथियां सके
1549 यानी
6 अप्रैल 1927 को जन्म बताया. छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म तिथि का अभी कोई एक भी सभी दस्तावेज नहीं मिल पाया है. इसलिए पुरानी तारीख यानी तिथि के मुताबिक 6 अप्रैल को ही शिवाजी का जन्म तिथि मनाया जाता है. भारत के स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को धूमधाम से मनाने की परंपरा शुरू की थी . परंतु बाल गंगाधर तिलक और विद्वानों ने शिवाजी का जन्म तिथि का पता लगाने का प्रयत्न किया था बाल गंगाधर तिलक ने अपनी पत्रिका किस तरीके साल 1990 में 14 अप्रैल के संस्करण में इस मुद्दे पर विस्तार से जानकारी भी दी थीउनका यह मानना था कि शिवाजी महाराज की जन्म तिथि को तय करने के लिए कोई जानकारी नहीं है.
इस खास मौके पर '
द फेस ऑफ इंडिया' की पूरी टीम की तरफ से
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
[video width="640" height="352" mp4="https://old.thefaceofindia.in/wp-content/uploads/2023/03/छत्रपति-शिवाजी-जयंती.mp4"][/video]
क्या आपको मालूम है कि आपका स्मार्टफोन ले सकता है आपकी जान