Happy Holi 2022 : जानें बृज में कौन-कौन सी होली खेली जाती हैं?



फूलों की होली, वृंदावनरंग गुलाल से तो सभी होली खेलते हैं लेकिन वृंदावन में फूलों से होली खेलने का भी प्रचलन है. वृंदावन में खेली जाने वाली होली बहुत प्रसिद्ध है वृंदावन के लगभग सभी बड़े छोटे मंदिरों में फूलों से होली खेली जाती है. इस होली में मंदिर के चारों ओर भक्तों के ऊपर फूलों की बारिश की जाती है.
[caption id="attachment_23337" align="alignnone" width="1024"] फूलों की होली[/caption]
लड्डू होली, बरसानेशायद हम में से बहुत कम लोग होंगे जिन्होनें अपने जीवन में कभी लड्डुओं से होली खेली होगी. तो यदि आप भी लड्डू से होली खेलना चाहते हैं तो आपको बरसाने की श्रीजी मंदिर जाना पड़ेगा. श्रीजी राधा रानी का एक बहुत ही भव्य और विशाल मंदिर है. यहां पर भक्तों के ऊपर लड्डू की बरसात की जाती है इस समय वहां मौजूद सभी भक्त लड्डू को पकड़ने की होड़ में लगे रहते हैं.
[caption id="attachment_23338" align="alignnone" width="600"]
लड्डू होली[/caption]
रंगभरनी एकादशी, बांके बिहारी मंदिररंगभरी एकादशी के दिन वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण का सबसे मुख्य मंदिर बांके बिहारी मंदिर में होली खेली जाती है. इस होली को देखने हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं. इस दिन सारे वृंदावन के आसमान में रंगों के बादल ही नजर में आते हैं. यदि आप इस दिन वृंदावन में हैं तो आप अपने आप को रंगों से बचा नहीं पाएंगे
[caption id="attachment_23339" align="alignnone" width="850"]
रंगभरनी एकादशी[/caption]
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






