डेंगू बुखार- लक्षण, उपचार और रोकथाम

Updated: 30/07/2023 at 2:39 PM
डेंगू बुखार

डेंगू बुखार, वायरस (विषाणु) जनित एक संचारी रोग है। यह एक सामान्य बिमारी है और इसका रोकथाम ही इससे बचने का सबसे आसान तरीका है। भारत में इस बिमारी का “पीक” बरसात के मौसम और उससे ठीक बाद के समय में, कह सकते हैं कि जुलाई से अक्टूबर के महिने में होता है, जो कि अभी चल रहा है। यदि हम सितंबर 2022 तक के आंकड़ों की बात करें, तो अब तक करीब 30,000 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। 


डेंगू कैसे फैलता है

डेंगू एक वायरस जनित संचारी रोग है जो मच्छरों के काटने से होता है। सामान्यतः “एडीज़ एजिप्टी” मच्छर जो कि दिन के समय भी काटते हैं, डेंगू फैलाने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। यह बिमारी संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। डेंगू से संक्रमित व्यक्ति के रक्त में डेंगू के वायरस काफी संख्या में होते हैं और ऐसे में यदि एडीज़़ मच्छर उस संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो डेंगू के वायरस भी मच्छर के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, फिर वहीं वायरस और विकसित होता है तथा कुछ समय बाद जब वो मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो डेंगू के वायरस उस स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में भी पहुंच जाते हैं और उसको बिमार कर देते हैं। 3 से 5 दिनों के संक्रामक काल (इनक्यूबेशन पीरियड) के बाद उस व्यक्ति में डेंगू के लक्षण आने लगते हैं।


डेंगू के लक्षण

डेंगू तीन प्रकार का होता है, इसीलिए इसके लक्षण डेंगू के प्रकार पर ही निर्भर करते है। डेंगू के प्रकार

  1. साधारण डेंगू (क्लासिकल)
  2. डेंगू हैमेरेजिक फ़ीवर (DHF)
  3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

  • साधारण डेंगू

साधारण डेंगू “सेल्फ लिमिटिंग” होता है अर्थात यह स्वयं ही कुछ समय पश्चात ठीक हो जाता है, केवल कुछ सपोर्टिव उपचार और आराम की आवश्यकता होती है। इसके लक्षण-

  • ठंड लगने के साथ तेज़‌ बुखार
  • जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द
  • शरीर पर लाल चकत्ते उभरना
  • सिर दर्द
  • जी मिचलाना
  • कमज़ोरी
  • गले में दर्द

अधिकतर मामलों में रोगी को साधारण डेंगू ही होता है और 5 से 7 दिन में रोगी ठीक होने लगता है।


  • डेंगू हैमेरैजिक फ़ीवर

यदि रोगी में साधारण डेंगू के लक्षणों के साथ-साथ हैमेरेज यानि कि रक्तस्राव के भी लक्षण प्रकट होते हैं तो तुरंत चिकित्सिकीय सलाह और उपचार आवश्यक है। इसके लक्षण

  • मसूड़ों से, नाक से खून आना
  • उल्टी और शौच में खून आना
  • त्वचा पर नीले-काले धब्बे पड़ना

इस अवस्था में अपनी चिकित्सिकीय जांच करवाना बहुत ज़रूरी है, क्यों कि यह जानलेवा भी हो सकता है।


  • डेंगू शॉक सिंड्रोम

रोगी में जब ऊपर दिए लक्षणों के साथ-साथ शॉक के लक्षण भी आने लग तब इस अवस्था को डेंगू शॉक सिंड्रोम कहते हैं। इस के लक्षण

  • अत्यधिक बैचैनी
  • बुखार के बावजूद ठंडा शरीर
  • तेज़ व कमज़ोर पल्स
  • ब्लड प्रेशर कम होना
  • बार-बार होश खोना

डेंगू हैमेरैजिक फ़ीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम के उपचार में बिल्कुल समय नहीं गंवाना चाहिए, क्यों कि ये दोनों अवस्थाएं काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं।


उपचार

यदि रोगी को साधारण डेंगू बुखार है तो घर पर ही उपचार वह देखभाल किया जा सकता है। ऐसे में उपचार केवल सिम्प्टोमैटिक (लाक्षणिक) और सपोर्टिव ही दिया जाता है।

  •  चिकित्सक के परामर्श अनुसार पैरासिटामोल की गोली दी जा सकती है।
  • दर्द के दवाई का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • तरल पदार्थ का सेवन ज़्यादा से ज़्यादा करना चाहिए।
  • हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन ही खाना चाहिए। 
  • बुखार अधिक होने पर ठंडी पट्टी करनी चाहिए।
  • रोगी को आराम करना चाहिए।

यदि रोगी में डेंगू हैमेरेजिक फ़ीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत निकटतम अस्पताल में ले कर जाना चाहिए ताकि रोगी को बिना समय गंवाए परीक्षण के पश्चात आवश्यक उपचार प्रदान किया जा सके। ऐसी अवस्था में रोगी को प्लेटलेट्स और फ्लूइड चढ़ाने की ज़रूरत पड़ सकती है। 

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि डेंगू के हर मरीज़ को प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं होती है। यह सिर्फ ज़रूरत होने पर ही दिया जाता है।


डेंगू बुखार

रोकथाम

डेंगू की रोकथाम पूर्णतः सम्भव है, यह हमारी जागरूकता और प्रतिभागिता पर निर्भर करता है।

सामान्य उपाय

  1. मच्छरों का प्रजनन रोकना
  2. मच्छरों के काटने से बचना

उपर्युक्त दिए गए दोनों ही उपाय करना बहुत आसान है

  • मच्छरों के प्रजनन को रोकने के उपाय
  • मच्छर केवल पानी के स्रोत में ही प्रजनन करते हैं। इसलिए हमें हमारे घर और घर के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।
  • नालियां साफ़ रखनी चाहिए, गड्ढों को मिट्टी से भर देना चाहिए। टायर, टूटे बर्तन, डिब्बों, बोतलों में पानी नहीं इकट्ठा होने देना चाहिए। 
  • पानी की टंकी अच्छे से ढक कर रखना चाहिए।
  • पानी के स्रोतों में छोटी मछलियां भी डाल सकते हैं, जो मच्छर के अंडों व लार्वा को खा जाए।
  • कूलर के पानी को समय-समय पर खाली कर के साफ़ करते रहना चाहिए। अगर बार-बार कूलर को साफ़ करना मुमकिन नहीं है तो कूलर के पानी में मिट्टी का तेल डालना चाहिए।

  • मच्छरों के काटने से बचने के उपाय
  • मॉस्किटो रेपेलेंट्स जैसे कि मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे, कॉयल, लिक्विड आदि का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • बाहर जाते समय फुल बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।
  • बच्चों का ध्यान रखना चाहिए, कई तरीके के ‌बैंड्स आदि बाज़ार में उपलब्ध है, उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि हो पाये तो खिड़की और दरवाज़ों पर महीन जाली का इस्तेमाल करें ताकि ‌मच्छर घर में प्रवेश न कर पाएं।
  • सोते समय मच्छरदानी‌ का प्रयोग करें।
  • अपने घर व आस-पास के इलाकों में मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव अवश्य कराएं।
  • समय-समय पर घर के अंदर के परदों और फ़ोटो फ्रेम आदि जैसी जगहों की सफाई अच्छे से करें।
  • अपने आस-पास की साफ-सफाई का ध्यान रखें, कूड़ा निस्तारण के उपाय करें। 

अंत में, यदि किसी को डेंगू हो गया हो तो कोशिश करें कि रोगी को ‌मच्छर के काटने से बचाया जाए, ताकि डेंगू का संक्रमण रोका जा सके।

अगर किसी इलाके में मच्छरों की संख्या या‌ रोगियों की संख्या बहुत अधिक है तो नज़दिकी स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित अवश्य करें।

जुलाई से अक्टूबर का महीना मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल होता है, इसलिए इस मौसम के दौरान हमें डेंगू से बचने के लिए अधिक सजग हो इन उपायों को अपनाना चाहिए, ताकि डेंगू से होने वाली महामारी को रोका जा सके।

Tips For Monsoon : बारिश के समय सेहत का खास ध्यान दें

First Published on: 30/07/2023 at 2:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में सेहत सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India