IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज मुकाबला 18 जनवरी शुरु होगा.इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत ने पिछले 3 वनडे मुकाबले में जीत हासिल की है. यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि इस बार फिर न्यूजीलैंड को भारत के बल्लेबाज हार की सौगात किस तरह देंगे. क्युंकि टीम इंडिया का न्यूजीलैंड खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है, न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार 2017 में वनडे सीरीज के लिए भारत आई थी. इस सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर दोनों टीमों को आमने-सामने खेलने का मौका मिलेगा, जिसे देखने के लिए टीम इंडिया के फैंस भी काफी उत्सुक है.
भारत टीम इंफीया की तुलना.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच भारत में अभी तक कुल 35 वनडे मैच खेले गए हैं.इस दौरान न्यूजीलैंड में सिर्फ 8 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 26 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं एक मैच रद्द भी हो गया था. इस हिसाब से भारत के खिलाफ होम ग्राउंड पर उसका पलड़ा भारी है. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में आखिरी बार 2017 में वनडे सीरीज खेली थी , जिसमे की तीन मैचों की इस सीरीज में उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में न्यूजीलैंड भारत में 5 साल बाद फिर से खेलने के लिए वापसी कर रही है, इसी कारण से भी यह मैच देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.
हैदराबाद ग्राउंड पर मैच.
IND vs NZ 1st Hyderabad:भारत में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अब तक कल 6 वनडे मैच खेले हैं.इस दौरान भारत ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.जबकी, टीम इंडिया को 3 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने यहां शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना किया है, किंतु उसके बाद तीन मैचों में जीत. भारत को दो बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार दक्षिण अफ्रीकी ने हराया है. साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका को एक-एक बार यहां हराया है. इस मैदान पर भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ पहली बार होगा.
यह भी देखों - Mohammed Siraj की खतरनाक गेंदबाजी ने श्रीलंकाई टीम को पछाड़ा
भारत-न्यूजीलैंड मैच की जानकारी.
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में आयोजित होगा, वही सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.
इसके बाद तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेले जाने की खबरें सामने आ रही है.