India vs Australia: Virat Kohli ने फिर करवाया टीम इंडिया को नाराज , फिरसे दिया झटका

किंग कोहली क्यों हो रहे है लगातार आउट
अब सवाल ये है कि आखिर क्यों विराट कोहली लगातार स्पिनर्स को विकेट दे रहे हैं? आखिर क्या वजह है कि विराट कोहली आसान सी गेंदों के सामने फंस रहे हैं? दरअसल आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2021 से एशियाई सरजमीं पर विराट ने 16 टेस्ट पारियों में 12 बार स्पिनर्स को विकेट दे चुके हैं. ऑफ स्पिनर ने उन्हें 6 बार निपटाया है और यही हाल उनका लेफ्ट हाथ के स्पिनर के खिलाफ भी है. स्पिनर्स के खिलाफ लगातार आउट होना कहीं ना कहीं विराट की तकनीक में कमी को दर्शाता है. नागपुर टेस्ट मे कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी यही बात कही है. उन्होंने बताया कि विराट कोहली स्पिनर्स को लगातार पीछले फुट पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं और इस दौरान उनका बल्ला भी स्ट्रेट नहीं रहता. अगर विराट गेंद को स्ट्रेट खेलने की कोशिश करें तो शायद वो स्पिनर्स को विकेट नहीं से पाएंगेविराट के शतक में खामियां
बता दें विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा है. विराट पिछले दो सालों में 17 टेस्ट में केवल 26 की औसत से 730 रन ही बना पाया है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं बना हैं.रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में लगाया था. विराट कोहली ने पिछले दो सालों में काफी खराब शॉट्स लगाकर अपने विकेट गंवाए हैं. उम्मीद है कि किंग कोहली जल्द टेस्ट में भी रनों की बोशार करेंगे जैसा उन्होंने वनडे और टी20 में कर दिखाया है. Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज का दूषित पानी पीने से 7 छात्र पड़े बीमारआपकी प्रतिक्रिया क्या है?






