ips full form in hindi |आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

ips full form in hindi

सितम्बर 26, 2022 - 12:36
 0  7
ips full form in hindi |आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?
PRIYA JHA- THE FACE OF INDIA 

ips full form in hindi

आज हम आपको Ips का फुल फॉर्म बता ने जा रहे है तथा उसकी शुरुआत कब हुई और Ips क्या है यह सब की जानकारी आज आप को इस आर्टिकल में मिलेगी ।

Ips फुल फॉर्म क्या है ?

IPS एक परीक्षा हैं जिसे पास करके पुलिस अधिकारी बनते हैं आईपीएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा दी जाती है जो कि 3 चरण में होती है पहले परीक्षा मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है यह पद बहुत ही सम्मानित है तथा पुलिस अफसर मे सबसे प्रमुख आईपीएस पद होता हैं भारत मे पुलिस सेवा में तीन नागरिक सेवा होता हैआईएएस आईपीएस और आईएफएस जिसमें आईपीएस इन तीनों नागरिक सेवाओं में से एक होता है भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना 1948 में हुई थी । IPS ka full form - Indian police service.(भारतीय पुलिस सेवा।)

Ips की स्थापना कब हुई थी ..?

इसकी शुरुआत अंग्रेजों के समय में 1861 में की गई थी । उस समय आईपीएस का नाम भारतीय इंपीरियल पुलिस (Indian Imperial police)था. हालाकि जब 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था । जिसके बाद भारतीय इंपीरियल पुलिस का नाम बदलकर भारतीय पुलिस सेवा (indian political service) कर दिया गया ।

IPS यह क्या है ..?

आईपीएस यह एक पुलिस अधिकारी का सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख पद है जो कि यूपीएससी के द्वारा आईपीएस का परीक्षा होती हैं आईपीएस अफसर बनने के लिए बहुत ही मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है क्योंकि यूपीएससी का यह एग्जाम बहुत हाई लेवल का एक कठिन परीक्षा होता है जिसमें बहुत ही कम छात्र सफल हो पाते हैं इनको कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सही तरीके से कार्य करने के लिए बहुत ही स्ट्रिक्ट ट्रेनिंग दी जाती है जो की देश के विकास में एक इस अधिकारी का बहुत ही बड़ा योगदान होता है क्योंकि किसी भी तरह के अपराधिक मामले की रोकथाम करना किसी भी तरह के तस्करी को रोकना आईपीएस अफसर का कार्य होता है. इंडियन पुलिस सर्विस परीक्षा पास करने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में उनके रैंक के मुताबिक पद मिलता हैं. आईपीएस के पद पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे सर्वोत्त होता हैं तथा आईपीएस अफसर के पास पुलिस डिपार्टमेंट का सारा पावर होता हैं पुलिस डिपार्टमेंट का तीन नागरिक सेवा जैसे कि आईएएस आईपीएस और आईएएस होता है जिसमें आईपीएस इन्हीं तीन मुख्य सेवाओं में से एक हैं और यह प्रमुख सेवा है। [caption id="attachment_34061" align="alignnone" width="602"]ips full form in hindi ips full form in hindi[/caption]

IPS कैसे बनते हैं.....?

IPS के लिए यूपीएससी के द्वारा हर साल सिविल सर्विस के लिए परीक्षा कराई जाती हैं उसमें पास होना पड़ता हैं. Ips की परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षा होता हैं आईपीएस बनाने के लिए यूपीएससी जैसा मुश्किल परीक्षा पास करना पड़ता हैं अगर परीक्षा में पास हो गए तो उसके बाद कंपटीशन परीक्षा देके अच्छे रैंक हासिल करके बना जा सकता हैं Ips एग्जाम देने के लिए बहुत ही मेहनत करना पड़ता हैं

यह भी देखें - Power of Attorney-पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) क्या है?

आईपीएस को कौन सी सुविधाएं मिलती हैं...?

Ips अफसर को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होती है इंडियन पुलिस सर्विस अधिकारी को एक अच्छी सैलरी के साथ ही और भी कई तरह की सुविधाएं सरकार की तरफ से दि जाती है। एक आईपीएस अधिकारी के लिए तथा उनके परिवार को रह ने के लिए घर तथा कहीं भी आने जाने के लिए गाड़ी सरकार द्वारा दिया जाता है कहीं भी आते जाते समय साथ जाने के लिए सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी होते है । किसी भी तरह के इलाज तथा चिकित्सा करवाना है तो वह सुविधा भी फ्री होती है तथा जिस घर में रहते हैं उस घर का बिजली पानी फोन फ्री होता है अगर किसी आईपीएस अफसर के ड्यूटी के दौरान जान चली जाती है तो उसके परिवार में से एक सदस्य को सरकार की तरफ से गवर्नमेंट जॉब दिया जाता है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.