James Cameron: फिल्म निर्माता जेम्स कैमरन ने किया बहुत बड़ा खुलासा

जैक की मौत पर बहस छिड़ी रही है
इस बीच में जेम्स कैमरून ने 25 साल से टाइटैनिक के क्लाइमेक्स सीन को लेकर चली आ रही बहस को समाप्त कर दिया है. इस दौरान , फिल्म के आखिरी सीन में जिस तरह हीरो, हीरोइन की जान बचाने के लिए खुद की जान की जान की क़ुरबानी दे देता है. उसे लेकर आज भी दर्शक चौके हैं. लोगों को जैक (एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो) की निधन की बात पर विश्वास नहीं हो पता, वहीं बर्फीले समंदर में सिर्फ हीरोइन रोज (केट विंस्लेट) का जिंदा बच जाना भी सबको हैरान कर देता है. इस पर जेम्स ने कहा कि फिल्म की कहानी की डिमांड पर जैक की मृत्यु जरूरी थी.लोग टाइटैनिक के इस सीन पर सवाल उठाते हैं
जेम्स कैमरन ने साल 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक को ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने 14 ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल भी किए थे और 11 अवॉर्ड जीतकर इतिहासमें अपना नाम रिकॉर्ड कर दिया था. आज भी इतिहास में टाइटैनिक एक मील का पत्थर फिल्म साबित हुई है. फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अधिकतर दर्शकों का मानना था कि फिल्म में जैक यानी लियोनार्डो को बचाया जा सकता था. लोगों का अंदाजा है कि उस लकड़ी के टुकड़े पर दो लोगों के लिए बहुत जगह थी, ऐसे में सिर्फ हीरोइन का जिंदा बच जाना सही नही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स भी वायरल होते थे . [caption id="attachment_42149" align="alignnone" width="1440"]
जैक की मौत साइंटिफिक थी
इसी बात पर, पोस्ट मीडिया से बात करते हुए जेम्स कैमरून ने कहा, जैक की मृत्यु पर वैज्ञानिक विचार दिया है. जेम्स कैमरून ने बताया कि, उस बर्फीले पानी में जैक की निधन साइंटिफिक थी. हमने पूरी तरह से जांच पड़ताल और प्रैक्टिस के बाद ये क्लाइमेक्स दिखाया था. एक हाइपोथर्मिया विशेषज्ञ के साथ मिलकर फोरेंसिक विश्लेषण करने के बाद हम एक अलग प्रकार की जानकारी देने जा रहे हैं जो फरवरी में सामने आएगा.Kiara-Sidharth: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के आँखों में खो दिए अपने होश
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






