Delhi Budget: 27 साल बाद BJP सरकार ने दिल्ली का बजट पेश किया

Updated: 28/03/2025 at 6:32 PM
Delhi budget
Delhi Budget: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मंगलवार को बजट पेश किया। मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता ने इस साल 2025 -26 का बजट सामने रखते हुए बोले कि पहली बार दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ रूपये तक पंहुच गया है। सीएम ने कहा कि ये लाभ प्रधानमंत्री और विजन के दौरान संभव हो पाया है।
इस साल विभाग को संभालने वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की दिल्ली में 2023_24 सबसे बड़ा बजट 7,84000 करोड़ रूपये था। लेकिन अब 2024_25 में 28,000 करोड़ रूपये कम हो गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की पहली बार ऐसा हुआ है की किसी सरकार का बजट कम हो गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की ये ऐतिहासिक बजट होगा। ये बजट सरकारी खर्च और आमदनी अन्य खर्च के लिए नही है जो दिल्ली के विकास लिए है।

दिल्ली का बजट 1 करोड़ से पार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकार की आमदनी को लेकर कहा की 68,700 टैक्स रेवेन्यू की ओर से प्रात हो सकता है । 750 करोड़ रूपये नॉन टैक्स, से मिल सकते है 15000 लघु अवधि से कर्ज 1000 करोड़ सड़क मार्ग से प्रात हो सकता है।4128 करोड़ केंद्र सरकार योजना की और से 7341 करोड़ केंद्र सरकार की ओर से मदद मिल सकती है ।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की पिछले साल सरकार के कामकाज खराब होने के कारण लोग आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार के लिए चुनौती बन गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इन चुनौतियों को हटाने की बात ही है। उन्होंने कहा की कोई तो रास्ता निकलेगा, हवा का वोट लेकर दिया भी जलता है ।
सीएम ने कहा की हम दोगुना रूपये खर्च कर रहे है।
पिछली बार 15000, हजार करोड़ रूपये की तुलना में 28000 करोड़ रूपये पूंजीगत योजना करेंगे। इस बार सड़क,नाली का काम करेंगे। और दिल्ली के लोगो को स्वास्थ के लिए 5 लाख रूपये बीमा के लिए 2144 रूपये की व्यवस्था की गई है। महिला समृद्धि के लिए 5100 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।

यह भी  पढ़े: Karnataka Bandh Today Live Updates | आखिर क्यों बंद है कर्नाटक कारण जानकर उड़ जाएंगे होश !
First Published on: 27/03/2025 at 6:26 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India