Updated: 12/10/2022 at 9:07 AM
Anamika singh
Airtel Store
अगर आप नजदीक Airtel store खोज रहे हैं तो हम यहां आपको इन्फोर्मेशन देंगे। Airtel भारत टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक है और इसके पास मिलियन्स के सब्सक्राइबर हैं। यह कंपनी Reliance Jio और Vodafone Idea की टक्कर में प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड की सेवायें देती है। Airtel retail store पर आपको कस्टमर केयर सपोर्ट, नये सिम कार्ड, मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी के अलावा और भी कई अन्य सेवायें इसमें मिलती हैं। हर शहर में आपको कई Airtel Store मिल जायेंगे और यहां पर नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने नजदीकी एरिया में आसानी से कोई भी एयरटेल स्टोर ढूंढ सकते हैं।How to find nearest Airtel store online:-
अगर हम नजदीकी एयरटेल स्टोर ढूंढना है तो उसके लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट https://stores.airtel.in/ पर जाना होता है। एयरटेल के ग्राहक Airtel Thanks app के जरिये अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं। यदि आपको फिर भी इसमें समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नजदीकी एयरटेल गैलरी पर भी जा सकते हैं। और इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-पहले Airtel website पर जाकर आपको Find a Store पर क्लिक करना होगा , फिर साइट पेज के बिल्कुल नीचे की तरफ फुटर दिया होता है। अगर आपके मोबाइल में आपकी लोकेशन turned on मोड में है तो Airtel Find a Store आपको स्वयं ही कुछ ऑप्शन दिखा देता है जो आपके नजदीकी स्टोर के होते हैं। इसमें बैंकिंग प्वॉइंट्स, एयरटेल एक्सप्रेस प्वॉइंट्स और प्रोपर एयरटेल स्टोर भी उपल्ब्ध हैं। आप विशेष रूप से खोज करने के लिए विंडो के सबसे ऊपर दाहिने कोने पर क्लिक करके Airtel Stores ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।अगर आपके मोबाइल फोन का लोकेशन टर्न्ड ऑफ (turned off) के मोड पर है तो आप फिर अपने शहर का नाम और पिन कोड सर्च बार में भर दें । उसके बाद आपको खुद पता चल जायेगा की यह कितना लाभदायक है। उसमे फिर आप अपने एरिया पर क्लिक करें और उसके बाद आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर को खोज सकते है। उसके बाद Directions पर क्लिक करने के बाद Google Maps में आपके नजदीकी Airtel Storeके दिशा निर्देश भी खुल जायेंगे। इससे आप आसानी से अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर जा सकते हैं।एयरटेल ने अब खोल दिए है अपने रिटेल स्टोर, घरों पर होगी ये सब चीज़ों की डिलिवरी
एयरटेल ने देश भर में अपने रिटेल स्टोर खोल दिए है जिसे की अब डीटीएच (DTH), सिम कार्ड (Sim card) और ब्रॉडबैंड (Broadband) की घरों पर डिलिवरी की कई कदम भी उठाई गई हैं। वही एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल वित्तल ने अपने ग्राहकों को एक नोट में कहा है कि देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) प्रतिबंध खत्म हो रहे हैं, लेकिन तब भी बहुत परेशानी दिखती हैं। लोग अपने और परिजनों की सुरक्षा को भी लेकर चिंतित है। दूसरी तरफ अपने रोजगार को लेकर भी काफी चिंतित है।इस अनिश्चिता को लेकर एयरटेल में हम संवेदना रखते हैं की हम में से हर किसी को इस नई सच्चाई को अपनाना होगा लेकिन एक चीज के लिए आपको अपने लोगों से और इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।और इस बारे में कंपनी के प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ‘सुपर हीरो’ पहल से दस लाख से ज्यादा ग्राहक पहले से ही जुड़ चुके हैं। इस पहल से कई और लाखों लोगों को नेटवर्क से जुड़े रहने की मदद मिली है।Airtel का Network कौनसे – कौनसे Country में है।
Airtel तकरीबन 18 countries में operate करती हैं। जिसमें कुछ महादेश जैसे की Africa, South Asia और Asia शामिल है। और Airtel GSM, 3G, 4G LTE mobile services, fixed line broadband और voice services जैसे बहुत से services country के हिसाब से प्रदान किये जाते है। यह मोबाईल नेटवर्क भारत का दूसरा सबसे बड़ा mobile network operator है। वही पुरे दुनिया भर में ये चौथा सबसे बड़ा mobile network operator है। और इनके पास लगभग 430 million से भी ज्यादा subscribers हैं।यह भी देखें – Rajkot update morning consult survey pm modi
Countries जिनमें Airtel operate hota है वो हैं :- Burkina Faso, Democratic Republic of the Congo Chad, Gabon , Republic of the Congo , Ghana, Madagascar, Kenya, Malawi, Niger, Nigeria, Seychelles, Sierra Leone, Rwanda, Tanzania, Uganda और Zambia.Airtel के Data Balances को कैसे check कर सकते हैं। अक्सर लोगों को अपने airtel data balances check करने में तकलीफ होती है। तो अब बताएंगे की कैसे Data Balances check को करें।Airtel Store
– अपना 2G data balance कैसे check कर सकते है। तो इसके लिए अपने mobile phone में dial करें *123*10# और अगर ये number काम नहीं करता है तब dial करें *123*21# आप अगर ऐसा करते है तो Airtel आपको आपके data balance share कर देगा।– अपना 3G data balance को कैसे check करें। तो इसके लिए अपने mobile phone में dial करें *123*197# और अगर ये number काम नहीं करता है तब dial करें *123*08# फिर इससे आपको आपका data balance मिल जायेगा।– अपना 4G data balance ko कैसे check करें। तो इसके लिए अपने mobile phone में dial करें *123*19# और अगर ये number काम नहीं करता है तब dial करें *123*191# फिर इससे आपको आपका data balance मिल जायेगा।First Published on: 12/10/2022 at 9:07 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments